




मुक़ाबला बड़ा ही दिलचस्प था। रईस हाई स्कूल की टीम ने कई टीमों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल मुक़ाबले में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली। टीम के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन ,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ,उप प्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी ,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू ,सुपरवायजर्स फ़िरोज़ुद्दीन शेख,असरार पठान ,सिबतैन कशेलकर,वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और पूरे स्टाफ की ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों सहित टीम के कप्तान ईसा फ़िरोज़ अंसारी और उनके कोच ज़ाकिर अंसारी ,मुसय्यब मोमिन और अवैस खान को मुबारकबाद पेश की गई।