ठाणे [युनिस खान ] ठाणे मनपा क्षेत्र में तत्काल राष्ट्रीय फेरीवाला नीति लागू करने व अनधिकृत फेरीवालों को हटाने और अनधिकृत निर्माण के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ठाणे शहर जिला कांग्रेस की ओर की गयी है .
मनपा की माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त श्रीमती कल्पिता पिंपले पर चाकू से हमला करने की घटना हुई है . वह घोडबंदर रोड के कासर वडवली अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। हमले में उनकी दो उंगलियां कट गईं और उनका सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का निषेध करने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय से कांग्रेस की ओर से मूक मोर्चा निकला गया . इस अवसर पर बोलते हुए, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष व नगर सेवक एड विक्रांत चव्हाण ने कहा कि अगर ठाणे मनपा ने समय पर हाकर्स नीति लागू की होती और अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ अभियान चलाया होता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं. कार्रवाई के लिए जाने वाले अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करते हुए हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि बिना कोई दिखावा किए तत्काल हाकर्स नीति लागू करने की कार्यवाही की जाय . उन्होंने मनपा अधिकारी पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है . राष्ट्रीय फेरीवाला नीति लागू नहीं किये जाने से फेरी का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले आम फेरिवालों के बीच कुछ असामाजिक तत्व हफ्ता वसूली कर अपना साम्राज्य बना रहे है . मनपा को तत्काल राष्ट्रीय फेरीवाला नीति लागू कर अवैध वसूली के कारोबार पर अंकुश चलाने का कार्य करना चाहिए .
मनपा की माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त श्रीमती कल्पिता पिंपले पर चाकू से हमला करने की घटना हुई है . वह घोडबंदर रोड के कासर वडवली अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। हमले में उनकी दो उंगलियां कट गईं और उनका सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का निषेध करने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय से कांग्रेस की ओर से मूक मोर्चा निकला गया . इस अवसर पर बोलते हुए, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष व नगर सेवक एड विक्रांत चव्हाण ने कहा कि अगर ठाणे मनपा ने समय पर हाकर्स नीति लागू की होती और अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ अभियान चलाया होता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं. कार्रवाई के लिए जाने वाले अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करते हुए हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि बिना कोई दिखावा किए तत्काल हाकर्स नीति लागू करने की कार्यवाही की जाय . उन्होंने मनपा अधिकारी पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है . राष्ट्रीय फेरीवाला नीति लागू नहीं किये जाने से फेरी का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले आम फेरिवालों के बीच कुछ असामाजिक तत्व हफ्ता वसूली कर अपना साम्राज्य बना रहे है . मनपा को तत्काल राष्ट्रीय फेरीवाला नीति लागू कर अवैध वसूली के कारोबार पर अंकुश चलाने का कार्य करना चाहिए .