Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू का ट्रैलर 7 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से होगी रिलीज

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं पहली भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू का ट्रैलर आगामी 7 सितंबर मंगलवार सुबह 6 बजें वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि बीतें दिनों पहले ही इस फ़िल्म के ऑडियो वीडियो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने खरीदा और आज के समय में वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी फ़िल्म जगत की बड़ी कंपनियों में से एक हैं।छैला सन्दू एक मनोरंजक पारिवारिक फ़िल्म हैं,जिसकी कहानी त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित हैं।लेकिन,सबसे खास बात झारखंड की धरती से संबंधित इस फ़िल्म की कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी से प्रेरित व आधारित हैं।इस फ़िल्म की शूटिंग भी इस वजह से झारखंड के खूबसूरत व मनमोहक क्षेत्रों में की गई हैं।जिसें निश्चित तौर पर दर्शक पसंद करेंगे।
          राहुल सिंह और तनु श्री की जोड़ी इस फ़िल्म में रोमांस करते दिखेंगे।राहुल सिंह की इससे पूर्व भी फिल्में आ चुकी हैं।जो काफी सफल रहीं हैं और जिन्हें दर्शकों ने सराहा हैं।इनकी डेब्यू भोजपुरी फ़िल्म प्लेटफॉर्म नम्बर 2 वेव म्यूजिक और बी4यू भोजपुरी पर आ चुकी हैं।इस फ़िल्म से राहुल सिंह को नाम पहचान और खूब लोकप्रिय हासिल हुई।तनु श्री भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक चर्चित व लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रहीं हैं।जिन्होंने काफी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया और लगभग हर एक सुपरस्टार के साथ फिल्में कर चुकी हैं।उम्मीद हैं इस फ़िल्म में इनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी और आगे भी दर्शक इन्हें एक साथ फिल्मों में देखना पसंद करेंगे।राहुल सिंह काफी उत्साहित व खुशी महसूस कर रहें हैं।कारण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से इनकी पहली रिलिज हैं।
          त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित कई फिल्में रिलीज हुई हैं,लेकिन बहुत कम ही ऐसी फिल्में होंगी।जो सत्य घटना पर आधारित त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर बनीं हो।इस फ़िल्म में उदय  श्रीवास्तव,आनन्द  देव  मिश्रा,गोपाल  राय,माया  यादव,आशा  चैहान,राहुल सिंह राज, उज्जवल  कुमार  राॅकी और अरविन्द  कुमार भी नजर आयेंगे।जबकि,आकांक्षा  दुबे  का आइटम सांग भी फ़िल्म में हैं।इस फ़िल्म के निर्माता राजेन्द्र बगड़िया, सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन,निर्देशक संजय आर. निषाद,सहायक निर्देशक व प्रोडक्शन मैनेजर बीरेंद्र सिंह,लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश  मिश्रा,  गीतकार  मुकेश  सावन,  छायांकन  इमरान  अंसारी,नृत्य निर्देशक स्वर्गीय मयंक श्रीवास्तव व संतोष सर्वदर्शी,मारधाड़ सुयोग रिजाल,मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह एवं कला निर्देशक सतीश गिरी हैं।वहीं इस फ़िल्म के प्रचारक रामचंद्र यादव व कुमार युडी हैं।

संबंधित पोस्ट

 76 फीसदी अल्प आय वर्ग के उपभोक्ता आय के स्तर में सुधार की अपेक्षा 

Aman Samachar

ठाणे की आय सर्जन कोचीन में आयोजित माडलिंग स्पर्धा में बनी विजेता 

Aman Samachar

कैलनेस्टर नॉलेज सॉल्यूशंस ने इंजीनियर्स और मैनेजमेंट स्नातकों के लिये लॉन्च किया जॉब रेडीनेस प्रोग्राम 

Aman Samachar

स्वच्छ सोसायटी , होटल, स्कूल, अस्पताल, बाजार, सरकारी कार्यालय को मनपा ने किया सम्मानित

Aman Samachar

साउथ सीज़ डिस्टिलरीज ने सिंगल माल्ट व्हिस्की ब्रांड “क्रेज़ी कॉक” लॉन्च किया

Aman Samachar

रेनो इंडिया ने बिल्कुल-नई क्विड MY22 को किया पेश

Aman Samachar
error: Content is protected !!