Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वृक्षारोपड़ कर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

ठाणे [ युनिस खान ] वृक्ष लगाओ ,जीवन बचाओ के मुहिम की तहत शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 168 वां पौधारोपण किया गया। दोनों संथाओं के माध्यम से मुहीम के संचालक विनय कुमार सिंह पर्यावरण संवार्शन व संरक्षण के लिए वृक्षा रोपड़ व पोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
                ठाणे के उपवन तलाव स्थित पालयदेवी मंदिर परिसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेकर की प्रमुख उपस्थिति में वृक्षा रोपड़ किया गया। इस अवसर पर संस्कार क्लासेस, श्री विभूति प्रकाशानंद विद्यालय, सेवन आइल्स इंटरनेशनल स्कूल, मजिदुन हाईस्कूल के शिक्षकगण , मनीषा सुरजीत सिंह ,श्रीमती शारदा राजभर, लक्ष्मी कनौजिया , सतीश गुप्ता , जगदीश देवरे, श्रीमती राजकुमारी गुप्ता , श्रीमती नीलम यादव, कु श्वेता सिंह , कु शिक्षा यादव, कु पूजा राजभर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व संस्था का शपथ लेकर किया गया। अंत में संस्था के सभी बच्चों ने विनय सिंह के लिए गुरुमंत्र बोलकर अपनी कृत्यागता व्यक्त की।
             वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेक ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और उन्हें कार्यक्रम में बुलाने के लिए कार्यक्रम की संचालक लक्ष्मी मौर्या का आभार व्यक्त किया। रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने आज अभियान से जुड़े सभी शिक्षकगण व संस्था के बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में रोज एक से एक परिवर्तन हो रहे हैं।  हम सभी अपने विद्यार्थी जीवन को ना भूल कर निरंतर सीखते रहना चाहिए व अपने आप को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। भाजपा महिला मोर्चा (ठाणे शहर) उपाध्यक्षा श्रीमती मनीषा सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व सभी को इसी तरह पर्यावरण के हित में कार्य करते रहने के लिए  कहा।  इस अवसर पर  धर्मेंद्र उपाध्याय , रंजीत सिंह , मिलिंद कुलकर्णी , गोपाल ठाकुर, अवि सिंह, प्रशांत दलई, सिद्धार्थ कांबले, सूरज राजभर, सुधांशु बिसोई, रोहित सिंह, आजाद शर्मा व शिवशांति परिवार के लोगो ने श्रमदान दिया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या ने किया।

संबंधित पोस्ट

मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार आवासीय मांग में साल-दर-साल 7.8 फीसदी की वृद्धि 

Aman Samachar

साईराम मित्र मंडल की ठाणे से शिर्डी साइकिल यात्रा रवाना 

Aman Samachar

रोड नंबर 33 सड़क विस्तारीकरण में प्रभावित लोगों का शीघ्र पुनर्वास कर कार्य पूरा करें – महापौर

Aman Samachar

जिला परिषद व पंचायत सदस्यों के मानधन बढ़ाने समेत विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

Aman Samachar

राशन कार्ड पर मिलने वाली दाल कार्डधारकों को दिलाने व काला बाजारी रोकने के लिए कार्रवाई की मांग

Aman Samachar

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की दीर्घकालिक क्रिसिल रेटिंग को ‘एए-/पॉजिटिव’ से ‘एए/स्थिर’ में किया गया अपग्रेड 

Aman Samachar
error: Content is protected !!