Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

  नोटिस देकर प्रक्रिया शुरू करने का मनपा प्रशासन को महापौर ने दिया आदेश 

भाजपा नगर सेविका ने बिल्डरों से मनपा को मिलने वाले करोड़ों रूपये के फायर फाइटिंग वाहन का मुद्दा उठाया  
ठाणे [ युनिस खान  ]  इमारतों को ओसी देने के बदले मनपा को 3 करोड़ रूपये के फायर फाइटिंग वाहन मुफ्त मिलने वाले थे जिसकी प्रतीक्षा समाप्त नहीं हुई है।  मनपा को 3 करोड़ रूपये के 33 वाहनों में अभीतक एक भी नहीं मिला है। भाजपा नगर सेविका अर्चना मनेरा ने इस आशय का मुद्दा महासभा में उठाया जिसके बाद महापौर नरेश म्हस्के ने बिल्डरों को नोटिस भेजने का आदेश शहर विकास विभाग व अग्निशमन दल को दिया है।
                 नगर सेविका मनेरा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उक्त मुद्दा सभागृह के समक्ष लाया।  उन्होंने कह कि शहर में 10 लाख वर्गफुट से अधिक निर्माण करने वाले बिल्डर को ओसी देने से पहले मनपा के अग्निशमन दल को हाई राईज फाइटिंग वाहन देने का प्रस्ताव तत्कालीन मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने वर्ष 2019 – 20 के बजट में शामिल किया था।  उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि इससे मनपा को 75 करोड़ रूपये की बचत होगी। जायसवाल के मुताबिक उस समय मार्च 2020 में बिल्डरों से 8 वाहन मिलने वाले थे।  इस मुद्दे को उठाते हुए नगर सेविका मनेरा ने आज महासभा में सवाल उठाते हुए मनपा प्रशासन से पूंछा कि 3 करोड़ रूपये कीमत के 33 वाहन कब मिलने वाले हैं। इस मिले उत्तर में बताया गया कि अभीतक एक भी वाहन नहीं मिला है। विशेष नगरी वसाहती अंतर्गत दो बिल्डरों से चार वाहन मिलने की कार्यवाही शुरू है। चार वाहन शीघ्र ही उपलब्ध होने वाले है। नगर सेविका ने फिर सवाल किया कि अन्य 25 वाहन किससे मिलने वाले है। इस पर मनपा प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस समय उसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। नगर सेविका मनेरा के सवाल का प्रशासन संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।  इस पर महापौर म्हस्के ने प्रशासन को आदेश दिया शहर विकास विभाग और अग्निशमन दल उक्त बिल्डरों को नोटिस देकर अगली प्रक्रिया पूरी करे .
Attachments area

संबंधित पोस्ट

ग्लोबल अस्पताल में महाविद्यालय से उत्तीर्ण यूनानी डाक्टरों की सेवा लेने का भाजपा ने लगाया आरोप 

Aman Samachar

जिले का दसवीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 99.28 फीसदी , मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र अव्वल

Aman Samachar

ईस्टर्न इंडिया हेल्थकेयर फाउंडेशन और MCKS ट्रस्ट फंड, बैंगलोर ने किया मेडिका के साथ सहयोग

Aman Samachar

प्रतिबंधित बैंक से खाते के ग्राहक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम दिया चेक 

Aman Samachar

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रामपूजन पटेल को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

जौनपुर में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पर हमला की घोर निंदा,अभिनेता मयंक दुबे सरकार को देंगे ज्ञापन

Aman Samachar
error: Content is protected !!