



ठाणे [ इमरान खान ] कोरोना रोकथाम टीकाकरण अभियान में आज रात आठ बजे तक ठाणे जिले में 29,091 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
जिले में अब तक कुल 59 लाख 84 हजार 326 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 41 लाख 95 हजार 847 नागरिकों को पहली खुराक और 17 लाख 88 हजार 479 नागरिकों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। दिन भर में लगभग 167 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।