मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भोजपुरी फ़िल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी की शूटिंग पूरी की गई और शीघ्र ही पोस्ट प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा। प्रथम शेड्यूल डेहरी ऑन शॉन में की गई।जबकि,द्वितीय शेड्यूल बनारस में पूरी शूटिंग सम्पन्न हुई। जिसकी कहानी पारिवारिक व मनोरंजन से भरपूर हैं। एक्शन कॉमेडी फैमिली ड्रामा और रोमांस का मिश्रण दर्शकों को खूब मनोरंजित करेगा। सूरज सम्राट इस फ़िल्म में दो नायिकाओं तनु श्री व मधु सिंह राजपूत के साथ नजर आयेंगे। फ़िल्म की कहानी और किरदार बहुत ही रोचक व मनोरंजक हैं। उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि अर्धांगिनी की तरह ही इस फ़िल्म को दर्शक भरपूर प्यार आशीर्वाद और दुलार देंगे।
शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व नीशू एंटरटेंमेंट प्रस्तुत इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता संजय कुमार निर्देशक स्व. लाल जी श्रीवास्तव और मुख्य सह निर्देशक चंदन कश्यप हैं। लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार राजेश मिश्रा,रामचन्द्र सिंह, पंकज प्रियदर्शी हैं। एडिटर दीपक जॉल,डीओपी एम नागेंद्र व अशोक पांडा,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का,आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा,नृत्य निर्देशक संतोष सर्वदर्शी व सौम्या अउजा हैं।
फिल्म के प्रमुख कलाकार सूरज सम्राट, तनुश्री, मधु सिंह राजपूत, ब्रजेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अरुण सिंह, केके गोस्वामी, श्रद्धा नवल, कल्याणी, अमित पाल बंटी, दिनेश पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, धामा वर्मा, आशुतोष चौबे, आर नरेंद्र, सोनी पटेल, माही श्रीवास्तव, विद्या सिंह शामिल हैं। मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा, प्रचारक रामचंद्र यादव और कुमार यूडी हैं।