ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना मरीजों की बढती संख्या व ब्लड की आवश्यकता के मद्देनजर ठाणे टीम वागड़ संस्था की ओर से वर्धमान जैन स्थानक में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। शिबिर में बड़ी संख्या में लोगों रक्तदान किया है। शिबिर का उद्घाटन करते हुए विधायक संजय केलकर ने आयोजकों को धन्यवाद देते कहा कि रक्तदान की आज बड़ी आवश्यकता है।
ठाणे टीम वागड़ संस्था की ओर से रक्तदान शिबिर आयोजित कर संस्था के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में महान कार्य किया। कोरोना के कहर में ब्लड की कमी की समस्या है। वैक्सीन के पहले डोज से एक माह व दुसरे डोज के बाद फिर एक माह तक ब्लड डोनेशन नहीं किया जा सकता है। 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीन देने के चलते ब्लड डोनेशन में कुछ समय तक ब्रेक जैसी स्थिति उत्पन्न होने वाली है। इसलिए वक्सीन का टीका लगवाने पहले लोगों को ब्लड डोनेशन लिए आगे आने की आवश्यकता है। कहावत है कि रक्तदान महादान को अपनाते हुए लोगों को दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आने की जरुरत है। आज रविवार को आयोजित रक्तदान शिबिर में भाजपा व्यापरी ल के अध्यक्ष मितेश शाह , दिलीप शाह आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिए रक्दन करने वालों का आभार व्यक्त किया है।