Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी ने भारत सरकार की ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम के तहत 6 एस अभियान की शुरूआत की

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की आजादी के 75 वें साल में भारत सरकार की ओर से मनाए जा  रहे “आजादी का अमृत” महोत्सव के तहत केंद्रीय थीम “जनता से जोड़ना” के नाम से वित्तीय सेवाओं की विभिन्न आउटरीच गतिविधियों की शुरुआत की है।

           पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सरकार की इस पहल के तहत देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर 6 एस अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमें विभिन्न योजनाएं जैसे स्वाभिमान, समृद्धि, संपर्क एवं शिखर, संकल्प व स्वागत को समाहित किया गया है। इसका उद्देश्य देश में वित्तीय सेवाओं के विकास के लिए विशेष जागरुकता पैदा करने के साथ ही तहत ऋण वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में दखल बढ़ाने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है।

      स्वाभिमान के तहत बैंक का लक्ष्य वित्तीय समावेशन के एजेंडा पेंशन व बीमा क्षेत्र की तीन जन सुरक्षा या सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना को आक्रामक तरीके से आगे ले जाना है। पीएनबी की योजना ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाओं व बैकिंग कारस्पांडेंट की भौतिक उपस्थिति का अधिकतम लाभ उठाने की है।

          समृद्धि योजना के तहत बैंक का लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था की आधारशिला कृषि क्षेत्र तक ऋण की आसान पहुंच बनाना है। योजना कृषि ऋण के सभी उत्पादों जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), गोल्ड लोन, निवेश क्रेडिट आदि को आच्छादित करेगी और बैंक का लक्ष्य इस क्षेत्र में अधिकाधिक रणनीतिक भागीदारियों का अधिकतम लाभ लेने की है।

          शिखर, संकल्प एवं स्वागत योजनाओं के जरिए बैंक ने रिटेल व एमएसएमई क्षेत्र में ऋण का प्रवाह बढ़ाने के लिए विशेष ब्याज दरें तैयार की हैं। इसके अतिरिक्त बैंक के वृहत रणनीतिक एजेंडा के तहत लक्षित आउटरीच के लिए खास उत्पादों  व ग्राहकों के समूहों को चिन्हित किया गया है। एमएसएमई क्षेत्र में ऋण प्रदान करने के लिए खास तौर पर कुछ चयनित जिलों के लिए बैंक ने विशेष तौर पर टीम बनाई हैं। इसे आगे बैंक ने एमएसएमई क्षेत्र को सस्ते ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसी योजनाओं के तहत कुछ खास उत्पादों के लिए रियायतें बढ़ाई हैं।

         डिजिटल आउटरीच व सर्विस डिलिवरी के दायरे में बैंक संपर्क नाम से अभियान चलाएगा जिसका लक्ष्य अपनी फ्लैगशिप मोबाइल अप्लीकेशन पीएनबी वन तक लोगों की पहुंच बढ़ाना होगा। इसके अलावा बैंक डेबिट कार्ड के जारी करने व उपयोग में लाने को बढ़ावा देगा और ग्राहकों के शाखाओं व एटीएम पर बैंकिंग टचप्वाइंट पर प्राप्त होने वाले अनुभव में सुधार लाएगा।

संबंधित पोस्ट

 रेल राज्यमंत्री ने लोकल ट्रेन के द्वतीय श्रेणी के डिब्बे यात्रा कर यात्रियों से किया संवाद

Aman Samachar

15वें वर्ष में प्रवेश करते ही द्वारा के जी एफ एस ने कई उपायों की घोषणा की  

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वर्ष 2020-21 के लिए डिजिटल भुगतान में प्राप्त किया सर्वोच्च स्थान

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय वायु सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

भाजपा के स्थापना के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने गोमाता व बंदरों को फल खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

Aman Samachar

रैपिपे फिनटेक ने मुंबई में क्षेत्रीय कार्यालय खोला, बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने की योजना

Aman Samachar
error: Content is protected !!