ठाणे [ युनिस खान ] वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के मुहिम के तहत शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्रा आयूषी शुक्ला को माँ कुष्मांडा देवी के रूप में वृक्ष लगाकर 177वां वृक्षारोपण अभियान संपन्न किया। मुहिम के संचालक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में आज संस्था द्वारा नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
संस्था द्वारा आरती तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके हाथों व समाज सेवक कुलदीप तिवारी के हाथों नीम व जामुन के पौधे लगाए। इस अवसर पर शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्य, धर्मेन्द्र उपाध्याय, रंजीत सिंह (ठाणे जिला अध्यक्ष), मिलिंद कुलकर्णी, लव जैस्वाल, सिद्धार्थ कांबले, अध्यापिका शिक्षा यादव, प्रशांत दलाई, रोहित सिंह, रोहन मंडराई, सूरज राजभर, सुधांशू विसोइ, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, रवि पंडित, ममता, सुमन, दानिश, हिमांशु, मनीष, शुभम,अमन, गौतम, सुजीत, अच्युतम, सचिन, सुजीत, अनिकेत, रितेश, रुद्र, शिवम, आलोक व अन्य शिवशांति परिवार के लोगो ने अपना योगदान दिया।