Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस कठोर कार्रवाई अभियान चलाये – मकरंद अनासपुरे

ठाणे [ युनिस खान ] यातायात नियमों का पालन कराने व सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस कठोर कार्रवाई अभियान चलाये। इस आशय का सुझाव अभिनेता मकरंद अनासपुरे ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित बाईक रैली कार्यक्रम के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों यातायात नियमों की जानकारी होने व जगह जगह फलक लगाने के बावजूद नियमों के पालन की बजाय नियम तोड़ने की स्पर्धा जैसे लगती है।  इसके लिए कठोर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है।

                  ठाणे यातायात पुलिस की ओर से आयोजित सुपर बाईक रैली के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने लागों से यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन किया।  कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर , संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेश मेखला , पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली ,अभिनेता अभिजीत खांडकेकर ,अभिनेत्री अनीता दाते ,ठाणे यातायात पुलिस के ब्रांड अंबेसडर , मंगेश देसाई , यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज सुबह आठ बजे सुपर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया।  इसमें हर्ले , डेविडसन , डुकाटी , बीएमडब्ल्यू , यामहा ,रायल इनफिल्ड , निजा , कावासाकी ,अप्रिलिया ,जैसी करीब 300 सुपर बाईक शामिल थी। बाइकर्स शहर करीब 20 किमी की दूरी तय कर लोगों को सुरक्षा का सन्देश दिया। बाईक रैली का शहर के दस स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अभिनेता खांडकेकर ने कहा कि महानगरों के विस्तार के साथ सडकों का भी विस्तार हुआ है। सडकों पर खड्डे भी है खड्डों से आज तक अनेक दुर्घटनाओं में लोगों को जान गवाना पड़ा है। ऐसी दुर्घटनाओं से संपूर्ण परिवार बर्बाद हो जाता है। अपनी सुरक्षा का ध्यान व दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई आगे नहीं आता है यह जिम्मेदारी अपने को ही लेना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण काल में हम मुंह पर मास्क लगाना और सेनिटायजर का उपयोग करना सिखा है। इसी तरह मोटर सायकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाना सीखने की उन्होंने सलाह दिया। उन्होंने  कहा कि प्रत्येक ने हेलमेट लगाना और यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर दिया तो यातायात पुलिस जनजागरण मुहीम चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे दिन जल्द आयेंगे। पुलिस आयुक्त फनसलकर ने कहा कि कोरोना के रूप निसर्ग ने मानव जाति को बड़ी सजा दिया।  इसके बाद आज भी मुंह पर मास्क लगाने जरुरत है। निसर्ग की इतनी बड़ी सजा के बाद भी जब उसे रोकने के लिए हम तैयार नहीं तो दो सौ पांच सौ रूपये दंड का लोगों पर क्या असर पड़ेगा यह समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि  सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है। जिस तरह आपकी सुपर बाईक है उसी तरह सभी वाहन चालकों को सुपर बुद्धि मिले , ऐसे सदिच्छा पुलिस आयुक्त फन सलकर ने व्यक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

मनपा को शीघ्र  कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर टीकाकरण प्रभावित होने की आशंका 

Aman Samachar

ठाणे मुक्ति आन्दोलन के योद्धाओं की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर दी आदरांजलि 

Aman Samachar

संस्कृति मंत्रालय व कुमार गंधर्व फाउंडेशन के तत्वाधान में 13 मार्च को संगीत समारोह

Aman Samachar

ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने उद्योग में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन एड-ऑन कवर की शुरुआत की

Aman Samachar

गूँगा व्यक्ति के जीवन संघर्ष को अभिनय के जरिये जीवंत करेंगे अभिनेता श्वेत कमल

Aman Samachar

 यूक्रेन में फंसा भिवंडी का मेडिकल छात्र , परिजनों में सुरक्षा की भारी चिंता

Aman Samachar
error: Content is protected !!