ठाणे [ युनिस खान ] कोपरी रेलवे पुल पर 16 व 17 जनवरी की रात गर्डर लगाने का काम शुरू किया जायेगा। 16 , 17 जनवरी व 24 , 25 जनवरी को दो चरणों में गार्डर लगाने का कार्य किया जाने वाला है। यातायात पुलिस की अनुमति मिलने से गार्डर लगाने के कार्य को गति मिलने वाली है।
सांसद राजन विचारे ने बताया कि कोपरी रेलवे पुल के निरिक्षण दौरे में 18 नवम्बर 2020 को रेलवे अधिकारीयों से कोपरी पुल का गार्डर का काम दिसंबर के अंत तक कराने का अनुरोध किया था। गार्डर लगाने के कार्य को यातायात पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर रेलवे अधिकारीयों ने जानकारी दिया। जिसके बाद यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील से चर्चा किया। उन्होंने यातायात पुलिस ने कोपरी पुल का गार्डर लगाने के लिए रेलवे को अनुमति दे दी। अब शनिवार 16 जनवरी व रविवार 17 जनवरी को आनंद नगर भूमिगत मार्ग पर 35 मीटर के 7 गर्डर का एमएमआरडीए के माध्यम से कार्य किया जायेगा। इसके बाद 24 व 25 जनवरी को 65 मीटर के 7 गार्डर लगाने का काम किया जायेगा। गार्डर लगाने के लिए यातायात पुलिस ने उक्त चारों दिन वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था दिया है। सांसद विचारे ने रेलवे पुलिस के गार्डर लगाने के कार्य के चलते होने वाली असुविधा के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है।