Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एयू शॉपिंग धमाका देगा त्यौहारों की खरीदारी पर ज़्यादा बचत

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की सबसे बड़ी स्मॉल फाइनांस बैंक एयू स्मॉल फाइनांस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए पूरे देश में महा त्यौहार योजनाओं की घोषणा की है। एयू शॉपिंग धमाका योजना 4 अक्तूबर, 2021 से शुरु हो चुकी है और यह 7 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी।  एयू बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट और कैशबैक की सुविधा पेश करने के लिए 500+ ब्रांड्स पर योजनाओं के साथ, एयू बैंक ने शॉपिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, डाइनिंग, वेलनेस इत्यादि जैसे विभिन्न श्रेणियों में अग्रणी ब्रांड्स के साथ भागीदारी की है। 700 से अधिक अति स्थानीय व्यापारियों से गठजोड़ के साथ यह योजनाएं अमेज़ॉन, मिन्त्रा, यात्रा, मेकमायट्रिप, जियोमार्ट, डॉमिनोज़, ओला, बिगबास्केट, ऑप्पो, रियलमी, क्रोमा, इज़ीडाइनर इत्यादि पर उपलब्ध हैं।

महीने भर चलने वाले इस शॉपिंग उत्सव में शामिल हैं सीमित अवधि की ऋण योजनाएं जैसे सोने पर कर्ज़ (गोल्ड लोन) के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत की छूट (रु.2 लाख और इससे ऊपर मूल्य के लोन के लिए), कृषि कर्ज़ (एग्री लोन) के लिए प्रोसेसिंग फीस में 0.20% की छूट, (सिक्योर्ड बिजनेस लोन) पर प्रोसेसिंग फीस में 0.50% की छूट और गाड़ी खरीदने के लिए व्हीकल लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 50% की छूट के साथ ही त्यौहारों से जुड़ी योजनाओं में कार और होम लोन पर भी आकर्षक ब्याज दरें दी जा रही हैं।

एयू शॉपिंग धमाका के तीसरे संस्करण की शुरुआत के मौके पर श्री उत्तम टिबरेवाल, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, एयू बैंक ने कहा, “हमारे शॉपिंग धमाके के पिछले दो संस्करणों के लिए हमें बेहद उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है। हमारे ब्रांड पार्टनरों को भी उनके प्लैटफॉर्मों पर बढ़ोतरी का अनुभव मिला है क्योंकि हम उन्हें अप्रयुक्त ग्राहकों के बेस तक पहुँचने में मदद करते हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस होता है कि देश के अंदरुनी इलाकों में हमारे पदचिन्हों से न सिर्फ हमें मदद मिली है लेकिन साथ ही हमारे बिज़नेस भागीदारों को भी वृद्धि करने में सहायता मिली है। भारत में प्रमुख अग्रणी ब्रांडस के साथ भागादीरी से हम उम्मीद करते हैं कि इस साल भी हमारे ग्राहक त्यौहारों के इस मौसम में खर्चों में बढ़ोतरी करें यानि ‘दिल खोल के सेलिब्रेट करें’।

श्री मयंक मार्कंडेय, क्रेडिट कार्ड बिज़नेस के प्रमुख, एयू स्मॉल फाइनांस बैंक ने आगे जोड़ते हुए कहा, “इस साल का एयू शॉपिंग धमाका बहुत ही ज़्यादा खास है क्योंकि हमारे सम्माननीय ग्राहकों के लिए हमने हाल ही में क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है।

संबंधित पोस्ट

बुधवार को शहर के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बंद 

Aman Samachar

बढ़ती कीमतों के बीच मुंबई के रियल इस्टेट परिदृश्य में किफायती आवास का दबदबा

Aman Samachar

महगाई , बेरोजगारी को लेकर राकांपा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन 

Aman Samachar

एका मोबिलिटी के अनिल बालिगा अध्यक्ष नियुक्त

Aman Samachar

अभिनेता नरेंद्र कुमार की भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन न. 1 का शुभ मुहूर्त मुंबई में हुआ सम्पन्न

Aman Samachar

एनबीएचसी के विकास के अगले चरण को चलाने के लिए विनोद कुमार प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त  

Aman Samachar
error: Content is protected !!