ठाणे [ युनिस खान ] जिले में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए। कोंकण विभागीय आयुक्त विलास पाटिल ने इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में दिया है ।
जिलाधिकारी कार्यालय की समिति सभागृह में हुई बैठक में विभागीय पाटिल ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, मुंबई-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग, डीएफसीएल, कल्याण-कसरा रेलवे और समृद्धि महामार्ग आदि परियोजनाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, उपायुक्त पुनर्वास पंकज देवरे, ठाणे की अपर जिलाधिकारी वैदेही रानडे, निवासी उप जिलधिकारी सुदाम परदेशी आदि उपस्थित थे। विभागीय आयुक्त पाटील ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है और इसके काम में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण समय पर किए जाने की जरूरत है।
ठाणे, भिवंडी, कल्याण और उल्हासनगर के उप-मंडल अधिकारियों ने संबंधित तालुकों में इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा पेश की। बैठक में उप जिलाधिकारी भूसंपादन प्रशान्त सूर्यवंशी, सामान्य प्रशासन उप जिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे , उप जिलाधिकारी पुनर्वास रेवती गायकर, ठाणे प्रांताधिकारी अविनाश शिंदे, उल्हासनगर प्रांताधिकारी जयराज करभारी, कल्याण प्रांताधिकारी अभिजीत भांड, भिवंडी प्रान्ताधिकारी बालासाहेब वाकचौरे आदि अधिकारी उपस्थित थे।