Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शेख इरफान अनवारुल हक बने राकांपा उद्योग व व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष 

भिवंडी [ एम हुसेन ] राकांपा महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले के नेतृत्व तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका ,नगर परिषद के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आदर्णीय सुभाषजी मालपाणी‌ की अध्यक्षता में महिला जनसंपर्क कार्यालय जुना जकात नाका पर स्थित पद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
              सदी के महानायक,शहंशाहे जजबात दिलीप कुमार को सर्वप्रथम पक्ष के पदाधिकारीयों की ओर से भावपुर्ण श्रद्धांजली अर्पित करके उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की गई । भिवंडी निजामपुर शहर मनपा का चुनाव होने वाला है जिसे ध्यान मे रखते हुए भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  अपनी रणनिति तय कर रही । इस संदर्भ में आदर्णीय सुभाष मालपाणी साहब द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा पक्ष के समर्पित कार्यकर्ता शेख इरफान अनवारुल हक को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उद्योग व व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति पत्र तथा अफरोज गाजी सलाहुद्दीन को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नगर पालिका /नगर परिषद कर्मचारी संगठना के कार्याध्यक्ष के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया है । इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं नें पुष्पगुच्छ देकर‌ शेख इरफान व अफरोज गाजी सलाहुद्दीन को  बधाई दी ।
ज्ञात हो कि श्री तिरुमल्लेश वेंकटेश चिम्मनी को पिछले माह 16 ता को राष्ट्रवादी नगर पालिका /नगर परिषद‌ के अध्यक्ष के पद का नियुक्ति पत्र महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सम्माननीय गर्जे साहब के हाथों महाराष्ट्र भवन‌ बेलार्ड पियर में दिया गया था ।
     उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी न पा /न परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जी मालपाणी ,अनिल मोरे  , महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले, वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी , पक्ष प्रवक्ता आरिफ अल्वी ,अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष एडवोकेट साजिद मोमिन  ,अध्यक्ष तिरुमल्लेश  ,समीर पटेल, मो‌ आसिफ खान के अतिरिक्त पक्ष के बहुत से पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

संबंधित पोस्ट

अकबर इलाहाबादी की शायरी मानवता की पहचान – गुलाम नबी मोमिन 

Aman Samachar

मनपा कर्मचारियों को 18 हजार रुपये सनुग्रह अनुदान घोषित ,अक्टूबर माह का वेतन 20 अक्टूबर से पहले

Aman Samachar

नागरिकों की सुविधा के लिए किसन नगर में कलस्टर सेल का अस्थाई कार्यालय शुरू करने की कांग्रेस की मांग 

Aman Samachar

साकेत की ओर जाने वाला कलवा पुल का पांचवां मार्ग यातायात के लिए खुला 

Aman Samachar

रविवार से संयुक्त किसान नेताओं के एक मंच पर भूख हड़ताल से भड़क सकता है आन्दोलन 

Aman Samachar

भारत में सबसे लंबे ईसीएमओ सरवाइवर को मेडिका हॉस्पिटल ने दिया नया जीवन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!