Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एसजेवीएन द्वारा 75 मेगावाट परासन सोलर पावर प्रोजेक्‍ट के लिए अनुबंध हस्‍ताक्षरित 

शिमला [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एसजेवीएन ने उत्‍तर प्रदेश में परासन सोलर पार्क में अवस्थित 75 मेगावाट(एसी) सोलर पावर परियोजना के विकास एवं ओ. एंड एम. हेतु इंजीनियरिंग प्रोक्‍योरमेंट एवं कंसट्रक्‍शन (ईपीसी) के आधार पर मैसर्स सोलरवर्ल्‍ड एनर्जी सॉल्‍यूशन्‍स प्राईवेट लिमिटेड नोएडा के साथ अनुबंध किया है । यह अनुबंध श्री नन्‍द लाल शर्मा अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निेदेशकश्रीमती गीता कपूर निदेशक(कार्मिक)श्री एस.पी. बंसलनिदेशक(सिविल)श्री अखिलेश्‍वर सिंहनिदेशक(वित्‍त) श्री सुशील शर्मानिदेशक(विद्युत) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।  

          इस अनुबंध को श्री एस.के. सूद महाप्रबंधक, विद्युत संविदाएसजेवीएन तथा श्री कार्तिक टेलटिया निदेशकसोलरवर्ल्‍ड द्वारा हस्‍ताक्षरित किया गया । इस अवसर पर एसजेवीएन तथा सोलरवर्ल्‍ड के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर श्री नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि यह ईपीसी लागत रू.313.59 करोड़ पर यह परियोजना मैसर्स सोलरवर्ल्‍ड एनर्जी सॉल्‍यूशन्‍स प्राईवेट लिमिटेड को अवार्ड की गई है । इस परियोजना को अगस्‍त,2022 तक कमीशन किए जाने का लक्ष्‍य रखा गया है ।  

           श्री शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने उत्‍तर प्रदेश नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी(यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित प्रतिस्‍पर्धी बोली में इस परियोजना को रू.2.68 प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों के लिए हासिल किया है। परियोजना 25.06कैपिसिटी यूटिलाईजेशन फैक्‍टर (सीयूएफ) के साथ 168.343 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत का उत्‍पादन करेगी । परासन सोलर पार्क उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के निकटवर्ती जिला जालौन की कलपी तहसील में स्थि‍त है। श्री नन्‍द लाल शर्मा ने आगे बताया कि इस आबंटन के साथएसजेवीएन के पास अब 1445 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्‍पादनाधीन है। इन सभी सोलर परियोजनाओं को वित्‍तीय वर्ष 2023-24 तक कमीशन किया जाना निर्धारित है जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक बड़ी छलांग (विशाल उपलब्धिहोगी। 

          श्री शर्मा ने अवगत करवाया कि भारत सरकार ने सभी को 24x7 विद्युत आपूर्ति की परिकल्‍पना की है। अभी हाल ही में संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन (कॉप-26) मेंमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत वर्ष वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा उत्‍पादन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर. के. सिंह विद्युत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सौर ऊर्जा के दोहन के लिए उचित मार्गदर्शन एवं समर्थन दे रहे हैं ताकि सभी देशवासियों को 24x7 हरित एवं सस्‍ती ऊर्जा उपलब्‍ध करवाई जा सके। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप एसजेवीएन ने 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमतागत वृदि्ध का अपना साझा विजन निर्धारित किया है। 

संबंधित पोस्ट

कोपरी पांचपखाडी से महायुती से मुख्यमंत्री शिंदे व महाविकास अघाड़ी से केदार दीघे ने भरा नामांकन

Aman Samachar

बहुचर्चित सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल

Aman Samachar

फलाह-ए-आम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर में 400 लोगों ने किया रक्तदान

Aman Samachar

मुआवजा प्रकरण में फर्जीवाड़े में लिप्त किसान सहित 15  गिरफ्तार

Aman Samachar

मनपा के कलवा अस्पताल में 9 म्युकरमायकोसिस के मरीजों का सफल उपचार के दी छुट्टी 

Aman Samachar

ब्रम्हांड इलाके की पानी समस्या सुलझाने का महापौर ने दिया आधिकारियों को आदेश 

Aman Samachar
error: Content is protected !!