




सोमवार 13 दिसंबर की शाम करीब छः बजे इंदिरा नगर रोड नंबर 34 पर एक आवारा पागल कुत्ता घूम रहा था। उस कुत्ते से सुबह से 35 लोगों को काट चूका था। मनपा ने कुत्ते को पकड़कर पशु वैद्यकीय अधिकारी के अहवाले कर दिया है। मनपा दशकों से आवारा कुत्तों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लाखों रूपये खर्च कर नसबंदी की योजना चला रही थी। जिससे आवारा कुत्तों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली थी। निधि व तकनीकी कारणों से आवारा कुत्तों को पकड़ने व उनकी नसबंदी की योजना बंद है। अब शहर में आवारा कूत्तों की संख्या फिर बढ़ने लगी। इंदिरा नगर में आवारा पागल कुत्ते के काटने से एक बार फिर आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने की मांग उठने लगी है। कुछ जानकर लोगों का कहना है कि कुत्तों की नसबंदी के नाम पर मनपा का लाखों रूपये खर्च हो रहा था। कुत्तों की संख्या कम होने व पशु प्रेमियों की शिकायत को देखते हुए मनपा की कार्यवाही रुक गयी है। सुबह सैर के लिए जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को चोरों से अधिक भय आवारा कुत्तों से लगता है। वहीँ देर से आने जाने वाले नौकरी पेशा पैदल यात्री भी आवारा कुत्तों से डरते है की कब कौन सा कुत्ता काट ले। कल की घटना के बाद नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर आवारा कुत्तों के खिलाफ फिर से कार्यवाही शुरू करने की मांग उठने लगी है।