




भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी अंजुरफाटा में युवाओं के स्वास्थ्य बेहतरी के लिए ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। यह ओपन जिम भाजपा विधायक महेश चौगुले की विधायक विकास निधि से से बनाया गया है। विधायक चौगुले से कहा कि इस जिम का युवाओं को लाभ मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन भाजपा भिवंडी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष भरत भाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर सेविका साखराताई बागड़े, मधुकर जगताप, पी डी यादव , प्रेषित जयवंत, दीपक झा, मानसी राजे, राजेश परिहार, निखिल शिंदे, नंदन गुप्ता, श्रीनिवास एल्गेटटी, राजेश परिहार, रणसिंग शेखावत, महेंद्र अग्रवाल, हीरालाल कोरे, संदीप मिश्रा, विलास लहांगे, शिवम झा व बिल्डिंग के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Attachments area