Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

संपत्ति कर बकायेदारों से अभय योजना का लाभ उठाने का आवाहन 

भिवंडी [ युनिस खान ] संपत्ति कर बकायेदारों को बड़ी राहत देने के लिए मनपा ने 13 दिसम्बर से 31 जनवरी 2022 तक अभय योजना शुरू किया है। इस दौरान संपत्ति कर का भुगतान करने पर शतप्रतिशत ब्याज की छूट दी जायेगी। इसी तरह 1 फरवरी से 28 फरवरी तक भी टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को 50 फीसदी की छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। मनपा आयुक्त ने शहर के नागरिकों से अभय योजना का लाभ उठाने का आवाहन किया है।
        गौरतलब है कि मनपा क्षेत्र में रहने वाले अधिसंख्यक नागरिकों ने कई वर्षों से संपत्ति कर , पानी शुल्क  आदि का करोड़ों रुपए नही भुगतान नही किया है। शहर के नागरिकों द्वारा टैक्स न भरने के कारण मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद खस्ताहाल हो गई है। निधि के अभाव में जनहित के सभी जरूरी कार्य सहित शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। मनपा टैक्स का करीब 550 सौ करोड़ रूपया बकाया है। मनपा प्रशासन ने परिपत्र जारी कर बताया है कि अभय योजना 13 दिसंबर से 31 जनवरी के दौरान 50 दिन तक संपत्ति कर जमा करने पर शतप्रतिशत ब्याज माफी एवं 1 फरवरी से 28 फरवरी तक कर भुगतान पर 50 फीसदी ब्याज माफी की सहूलियत प्रदान की जाएगी।  आयुक्त देशमुख ने शहर के कर ब्याज माफी से छुटकारा पाने के लिए नागरिकों से अभय योजना का लाभ उठाये जाने की अपील की है।

संबंधित पोस्ट

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सायकिल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

Aman Samachar

विवादित हिंदी वेब सीरीज रुद्रा एक विनाशक का शूटिंग सफलता पूर्वक पूर्ण

Aman Samachar

जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए पोषण महा अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलेगा – पुष्पा पाटील

Aman Samachar

500 से अधिक मुंबई के युवा जीवन रक्षक के रूप में पंजीकरण कराने के लिए आगे आए 

Aman Samachar

बिना किसी कर व मूल्य वृद्धि के 5025 करोड़ रूपये का मनपा का बजट पेश

Aman Samachar

पेट्रोल , डीजल व रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ मुलुंड कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Aman Samachar
error: Content is protected !!