Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

शादी की सालगिरह मनाकर घर लौट रहे दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत 

ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले 28 वर्षीय व्यक्ति उसकी पत्नी और साले की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है।  जीजा और साले की घटना स्थल और पत्नी की एक निजी अस्पताल में मौत हुई है। एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से मुंब्रा के उक्त इलाके में मातम छा गया।
           मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले बबलू [28 ] उनकी बीवी मीणा भाटी [ 26 ] और मीना भाटी के भाई हेमराज भाटी [ 27] की भिवंडी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे मुंब्रा मार्केट की गोदावरी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहने वाले बबलू रणुजा मेडिकल स्टोर चलाते थे। 1 साल पहले ही बबलू की शादी मीणा भाटी से हुई थी और शादी की सालगिरह मनाने के लिए भिवंडी के एक ढाबे में बबलू और मीना और मीना का भाई हेमराज रात 12:00 बजे भिवंडी गए थे। भिवंडी हाईवे के पास किसी ढाबे में शादी की सालगिरह के मौके पर खाना खाने के बाद वापस आ रहे थे। एक एक्टिवा पर यह तीनों लोग सवार आ रहे थे। रात करीब 3:00 से 4:00 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे तीनों रोड पर ही काफी देर तक पड़े रहे बबलू और हेमराज की मौत मौके पर हुई जबकि मीना काफी देर तक रोड पर पडी रही। हालांकि इसी दौरान हाईवे से एक मुस्लिम समुदाय की बारात जा रही थी इन लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी और घायल अवस्था में मीना को जुपिटर हॉस्पिटल लाया गया मगर सुबह करीब 6:00 से 7:00 बजे के आसपास मीना की भी मौत हो गई।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई मिड-साइज एसयूवी एलीवेट की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की 

Aman Samachar

खारेगांव रेलवे फ्लाईओवर का पालकमंत्री के हाथो किया गया लोकार्पण

Aman Samachar

जिले के ग्रामीण मेंकोरोना प्रतिबंधक उपायों का जिप सीईओ ने लिया जायजा लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश

Aman Samachar

भिवंडी में कारखाने की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मृत्यु अन्य 3 घायल

Aman Samachar

ठाणे जिले के लिए राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन की दर घोषित 

Aman Samachar

दिव्यांग कल्याण योजना के तहत 190 पात्र लोगों को 5 फरवरी को मनपा देगी घरों का कब्ज़ा

Aman Samachar
error: Content is protected !!