Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

शादी की सालगिरह मनाकर घर लौट रहे दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत 

ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले 28 वर्षीय व्यक्ति उसकी पत्नी और साले की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है।  जीजा और साले की घटना स्थल और पत्नी की एक निजी अस्पताल में मौत हुई है। एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से मुंब्रा के उक्त इलाके में मातम छा गया।
           मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले बबलू [28 ] उनकी बीवी मीणा भाटी [ 26 ] और मीना भाटी के भाई हेमराज भाटी [ 27] की भिवंडी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे मुंब्रा मार्केट की गोदावरी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहने वाले बबलू रणुजा मेडिकल स्टोर चलाते थे। 1 साल पहले ही बबलू की शादी मीणा भाटी से हुई थी और शादी की सालगिरह मनाने के लिए भिवंडी के एक ढाबे में बबलू और मीना और मीना का भाई हेमराज रात 12:00 बजे भिवंडी गए थे। भिवंडी हाईवे के पास किसी ढाबे में शादी की सालगिरह के मौके पर खाना खाने के बाद वापस आ रहे थे। एक एक्टिवा पर यह तीनों लोग सवार आ रहे थे। रात करीब 3:00 से 4:00 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे तीनों रोड पर ही काफी देर तक पड़े रहे बबलू और हेमराज की मौत मौके पर हुई जबकि मीना काफी देर तक रोड पर पडी रही। हालांकि इसी दौरान हाईवे से एक मुस्लिम समुदाय की बारात जा रही थी इन लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी और घायल अवस्था में मीना को जुपिटर हॉस्पिटल लाया गया मगर सुबह करीब 6:00 से 7:00 बजे के आसपास मीना की भी मौत हो गई।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

अवैध इमारत को मदद करने वाले मनपा उपायुक्त समेत 4 अधिकारीयों को कारन बताओ नोटिस 

Aman Samachar

होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2023 में 9,400 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की

Aman Samachar

भिवंडी इमारत दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 3 – 3 लाख रूपये देने की सरकार ने दी मंजूरी

Aman Samachar

वसंतस्मृति में कोकण के होनहार विद्यार्थियों को अगले वर्ष से स्कालरशिप दी जायेगी – एड निरंजन डावखरे

Aman Samachar

जिले के ग्रामीण इलाकों में 22 से 30 अप्रैल तक टीकाकरण सप्ताह आयोजित 

Aman Samachar

मलेरिया , डेंगू की रोकथाम के लिए मनपा आयुक्त ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

Aman Samachar
error: Content is protected !!