भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी शहर में वाहन चोरी, मोबाइल छिनौती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस ने धरपकड़ की मुहीम शुरू कर दी है। कोनगांव के पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जैतूनपूरा, काप तलाब, मंगल बाजार स्लैब निवासी फैजल अहमद अंसारी (21) को गिरफ्तार कर मोटर सायकिल व मोबाईल बरामद किया है।
पुलिस की पूंछतांछ में गिरफ्तार आरोपी ने 1 होंडा डियो मोटरसाइकिल , हिरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल व 1 मोबाइल चोरी करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रुपये कीमत की होंडा मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये कीमत की होंडा मोटरसाइकिल तथा 8 हजार कीमत की मोबाइल कुल 68 हजार रुपये का माल बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले और पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट, सहायक पुलिस निरीक्षक वामन सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार संतोष मोरे, संतोष पवार,पुलिस नाइक अमोल गोरे,पुलिस सिपाही अशोक ढवले,अविनाश पाटिल ने कार्रवाई में हिस्सा लिया। गिरफ्तार आरोपी की अन्य गतिविधियों की जांच कर उसके अपराधों का पर्दाफास करने में जुटी है।