Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचसीएल फ़ाउंडेशन ने देश के युवाओं की क्षमता का मनाया जश्न

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इसी के उपलक्ष्य में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीएसआर शाखा, एचसीएल फ़ाउंडेशन की ओर से एक वर्चुअल कार्यक्रम – ‘युवा मेला 2022’ का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद भारत के एक महान दार्शनिक थे, जिन्हें देश में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने में युवाओं की क्षमता पर अटूट विश्वास था। राष्ट्र निर्माण के एजेंडे के संदर्भ में युवाओं की क्षमता, उनकी स्फूर्ति, खुद को परिस्थितियों के अनुरूप ढालने की काबिलियत तथा उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए इस उत्सव का आयोजन किया गया।

           इस वर्चुअल कार्यक्रम में लगभग 1,000 होनहार युवा एकजुट हुए, जो देश के विभिन्न स्थानों पर एचसीएल फ़ाउंडेशन के फ्लैगशिप कार्यक्रम, ‘एचसीएल उदय’ की सहायता से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में संलग्न हैं। इसमें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुशिक्षित युवाओं के अलावा, ‘युवाकेंद्रों’ (कौशल विकास केंद्रों) में विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण पाने वाले युवा, छोटे स्तर के युवा उद्यमी तथा HCLF के सहयोग से संचालित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाएँ शामिल हैं। उद्योग जगत के कई विशेषज्ञों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने युवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया।   

इस बैठक में श्रीमती रोशनी नादर मल्होत्रा, सीईओ, एचसीएल कॉर्पोरेशन, अध्यक्षा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सीएसआर बोर्ड समिति की अध्यक्षा, ने भी भाग लिया, और उन्होंने देश के युवाओं का हौसला बढ़ाया। श्रीमती निधि पुंधीर, निदेशक, एचसीएल फ़ाउंडेशन ने भी युवाओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित भागीदारों को संबोधित करते हुए उन सभी के योगदान एवं उपलब्धियों की भरपूर सराहना की। 

         इस कार्यक्रम के दौरान, लाभार्थियों ने प्रत्येक उप-विषय के प्रतिनिधियों के साथ पैनल चर्चाओं में भाग लिया, तथा अपने युवा साथियों को सक्रिय मार्गदर्शन प्रदान किया ताकि वे राष्ट्रीय विकास में योगदान देते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य, युवाओं के समूह को सीखने एवं आगे बढ़ने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना था, जहां उन्हें विभिन्न उद्योगों और अलग-अलग क्षेत्रों के सफल लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हो सके तथा वे उनकी कहानियों से प्रेरणा ले सकें। 

इस कार्यक्रम में युवाओं के विकास के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा कई सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में भविष्य के कामकाजी युवाओं के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें डॉ. अनाघा लावलेकर, निदेशक एवं एसोसिएट प्रोफेसर, ज्ञान प्रबोधिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी, डॉ. अरविंद बी.ए., एडिशनल प्रोफेसर, सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ, NIMHANS, श्री तुषार मलिक, सीईओ – आईवायर ग्लोबल (IoT), और श्रीमती पायल रंधावा, संस्थापक / निदेशक – बीवर्क्स कम्युनिकेशन एंड एडवाइजरी सर्विसेज के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। 

कौशल विकास और आजीविका के क्षेत्र में, ‘एचसीएल उदय’ देश के युवाओं के आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण जैसे एक बड़े एजेंडे में अपना सार्थक योगदान दे सकें। युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के अलावा, उनके संचार कौशल, व्यावसायिक कौशल और जीवन कौशल को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना संभव है। ‘एचसीएल उदय’ सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित सामाजिक अधिकार योजनाओं से जुड़ाव के अलावा, युवाओं के डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता, और जीवन कौशल के साथ-साथ उनके समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण पर भी ध्यान केंद्रित करता है।  

कौशल विकास एवं आजीविका कार्यक्षेत्र के तहत पांच उप-विषय शामिल हैं – युवाकेंद्र (कौशल विकास केंद्र), महिला सशक्तिकरण, समाज में उद्यम की भावना को प्रोत्साहन, करियर संबंधी सलाह तथा सरकारी संस्थानों को सशक्त बनाना। एचसीएल उदय के इस कार्यक्षेत्र के अंतर्गत, एचसीएल फ़ाउंडेशन ने 54 बेहद कुशल गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ साझेदारी की है, जिन्होंने इन कार्यक्रमों को अमल में लाने तथा सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया है। एचसीएल फ़ाउंडेशन को उम्मीद है कि, इस तरह की बैठकों के माध्यम से युवा साथियों के एक समूह को विकसित करना संभव होगा, जो बहुत अधिक मांग वाले क्षेत्रों में बेहद कुशल होंगे तथा देश की आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त होंगे।  

एचसीएल फ़ाउंडेशन का परिचय – वर्ष 2011 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीएसआर शाखा के रूप में एचसीएल फ़ाउंडेशन (HCLF) की स्थापना हुई थी। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक ग़रीबी के साथ-साथ पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को कम करना, तथा समावेशी विकास एवं प्रगति को हासिल करना है। फ़ाउंडेशन अपने विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों तथा पहलों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देने का प्रयास करता है, साथ ही अपने दीर्घकालिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों और इस धरती को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। यह फ़ाउंडेशन सभी के लिए पहुँच एवं अवसरों की समानता के साथ-साथ समग्र विकास को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। समुदाय की सक्रिय सहभागिता से लंबी अवधि के लिए अधिकतम लाभ तथा ऊपर की ओर जवाबदेही सुनिश्चित होती है। एचसीएल फ़ाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं आजीविका, तथा आपदा जोखिम में कमी एवं प्रतिक्रिया जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए जीवन-चक्र पर आधारित, एकीकृत सामुदायिक विकास के दृष्टिकोण के साथ काम करता है। एचसीएल फ़ाउंडेशन की सभी पहलों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियां, सभी का समावेश और लैंगिक आधार पर असमानता को दूर करने का नजरिया सबसे अहम है। वर्तमान में एचसीएल फ़ाउंडेशन की ओर से पांच प्रमुख कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, यानी ‘एचसीएल समुदाय’ और ‘एचसीएल अनुदान’ – ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रम; ‘एचसीएल उदय और स्वच्छ नोएडा’ – शहरी विकास कार्यक्रम; एचसीएल हरित (पर्यावरण को हरा-भरा करने की पहल) – पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम, तथा चार विशेष पहल – पावर ऑफ वन, स्पोर्ट्स फॉर चेंज, एचसीएल फ़ाउंडेशन एकेडमी और माई ई-हाट। अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://www.hclfoundation.org/ पर जाएँ।

संबंधित पोस्ट

छोटी ग्राम पंचायतों को सहयोग करने के लिए बीडीओ श्रुति शर्मा ने दिलाया भरोसा

Aman Samachar

सिब्तैन कशेलकर रईस हाई स्कूल के सुपरवाइज़र नियुक्त 

Aman Samachar

उत्कृष्ट कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को बाबा रामदेव ने किया सम्मानित

Aman Samachar

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन (WUD) ने 2024 के दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Aman Samachar

ज़ूनो जनरल इन्श्योरेंस द्वारा सुरक्षित रास्तों के लिए उठाए कदम

Aman Samachar

पालकमंत्री ने सिविल अस्पताल में लगवाया कोरोना का टीका

Aman Samachar
error: Content is protected !!