



भिवंडी [ युनिस खान ] मुंबई - नासिक महामार्ग पर कार व टेम्पो की भिडंत में टेंपो व उसके साथ टेंपो में बैठकर जा रहे साथी की दर्दनाक मौत हो गई है। नारपोली पुलिस ने सड़क दुर्घटना में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गौतम नगर ठाणे निवासी मोहम्मद आजम कल्लीमुल्लाह शाह (37) और नवीं मुंबई निवासी उबेर जुबेर अहमद (12) अपने टेंपो से दोपहर में नासिक की तरफ जा रहे थे। भिवंडी सांसद कपिल पाटिल के बंगले के सामने रोड क्रासिंग पर टाटा कार क्रमांक एम.एच. 05 बी एल 2056 के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में सामने से जा रही ट्रक में टेंपो जाकर टकरा गयी। इस सड़क दुर्घटना में टेंपो चालक मोहम्मद आजम व उनका साथी उबेर दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर नारपोली पुलिस ने पहुँच कर शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला उप अस्पताल भेज दिया है। पुलिस नें प्रत्यक्षदर्शी राहुल किशन म्हात्रे की शिकायत पर टाटा कार चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 (अ), 279, मोटर वाहन कायदा 184 के तहत सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.बी.वेडे कर रहे हैं।