Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महाविकास आघाडी का धर्म पालन करना सिर्फ राकांपा की ही जिम्मेदारी नहीं – नजीब मुल्ला 

ठाणे [ युनिस खान  ] शिवसेना के कुछ पदाधिकारियों ने कहा है कि हमें आगामी नगरपालिका चुनावों में आघाडी की जरुरत नहीं है। शिवसेना के पदाधिकारी गृहनिर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड, पार्टी शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और राकांपा की लगातार आलोचना कर रहे हैं। इसलिए महाविकास आघाडी के धर्म का पालन करना सिर्फ राकांपा की जिम्मेदारी नहीं है।  इस आशय का बायान देते हुए मनपा में राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला ने कहा है कि अगर शिवसेना को गठबंधन करने में दिलचस्पी नहीं है तो हम भी अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
         पिछले चार दिनों से राकांपा और शिवसेना के पदाधिकारियों के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है है कि खारेगांव में रेलवे फ्लाईओवर का काम किसने किया। उदघाटन समारोह के बाद गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपनी भूमिका मीडिया के सामने रखी। इसके तुरंत बाद शिवसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी की आलोचना की। जवाब में आनंद परांजपे ने भूमिका की शुरुआत की। उसके बाद महापौर और शिवसेना के नगर सेवकों ने फिर आलोचनात्मक टिप्पणी की।  शिवसेना आगामी चुनावों में राकांपा से गठबंधन नहीं करना चाहती है तो हम भी अपने बल पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। यदि हिम्मत है तो शिवसेना अपने दम पर सत्ता स्थापित कर दिखाए।  इस आशय की प्रतिक्रिया राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला ने दी है।
उन्होंने कहा है कि पिछले 12 वर्षों में जितेंद्र आव्हाड के अथक प्रयासों से कलवा मुंब्रा में विकास की नदी बहने लगी है। आव्हाड ने वर्षों से ठप पड़े कई विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त किया है। यही कारण है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र में रिकॉर्ड बहुमत के साथ चुने गए हैं।  उन्हें किसी काम का श्रेय लेने की जरूरत नहीं है। यह कहते हुए नजीब मुल्ला ने कहा कि यह जनता सब कुछ जानती है। नजीब मुल्ला ने आव्हाड के कार्य नीति की प्रशंसा की है।  साथ ही सेना के पदाधिकारियों से वे मोर्चा नहीं लेना चाहते हैं। दोनों पक्षों के पदाधिकारियों से अघाड़ी धर्म के पालन की अपेक्षा की जाती है।  अगर वे आगामी चुनावों में गठबंधन नहीं चाहते हैं तो हम अपने दम पर लड़ने को तैयार हैं। शिवसेना के पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि हमारी पार्टी शिवसेना के पीछे नहीं चक्कर लगाएगी।

संबंधित पोस्ट

बगल के गाले से ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर सवा तीन करोड की चोरी 

Aman Samachar

ग्रैंड सेंट्रल पार्क युवाओं और बूढ़ों के लिए आनंददायक साबित होगा – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एक दिन महिलाओं के लिए टीकाकरण अभियान

Aman Samachar

1 जनवरी से ऐरोली व नेरुल अस्पताल में आयसीयु व मेडिकल वार्ड शुरू करने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश

Aman Samachar

कर्नाटक सरकार ने ड्रोन से जमीन का सर्वेक्षण कर मानचित्र बनाने का किया सबसे बड़ा अनुबंध

Aman Samachar

परिवहन सेवा की एसी बस में पत्रकारों को फ्री सेवक देने का सर्व सन्मति से निर्णय 

Aman Samachar
error: Content is protected !!