Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में ट्राफिक जाम से एम्बुलेंस व इमरजेंसी वाहन भी रेंग रेंग कर चलने को मजबूर

भिवंडी [ युनिस खान ] गत 4 माह से स्वर्गीय राजीव गांधी फ्लाईओवर रिपेयरिंग के लिए बंद होने की वजह से समूचा भिवंडी शहर जाम के मकड़जाल में फंसा हुआ है। इमरजेंसी वाहन भी सड़क पर रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं। जाम के कारण शहर में भारी प्रदूषण फैल रहा है। ट्राफिक जाम की समस्या को लेकर मनपा व ट्रैफिक विभाग के प्रति नागरिकों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
               गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा द्वारा विगत 4 माह से स्वर्गीय राजीव गांधी फ्लाईओवर को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। फ्लाईओवर बंद होने की वजह से समूचा ट्राफिक फ्लाईओवर के नीचे के मार्ग से गुजरने की वजह से शहर जाम के भंवर में फंस गया है। धामनकर नाका,कल्याण नाका,मंडई, बंजार बंजार पट्टी नाका की तरफ से आने वाले ट्रक,चार पहिया, दुपहिया वाहनों की वजह से शहर में पूरा दिन भयंकर जाम लगा रहता है। मनपा प्रशासन की उपेक्षा की वजह से प्रमुख नाकों पर लगी सिग्नल प्रणाली बंद होने का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। भयंकर जाम की वजह से इमरजेंसी सेवाएं एंबुलेंस आदि सेवाएं भी रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं।  जागरूक शहर वासियों का आरोप है कि शहर में लगने वाले जाम के निराकरण के लिए मनपा प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग कतई गंभीर नहीं है। शहर के प्रमुख मार्गों पर चार पहिया, दुपहिया वाहन मार्ग के किनारे खड़े रहकर भी जाम को बढ़ावा देते हैं। ट्रैफिक कर्मी जाम हटाने से ज्यादा अपनी लाभ में दिलचस्पी लेते दिखाई पड़ते हैं। मनपा प्रशासन द्वारा भी जाम की समस्या के निदान के लिए कोई जरूरी कदम नहीं उठाया जा रहा है।  .
       भिवंडी में लग रहे जाम के कारण 9 दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत चरितार्थ हो रही है। अंजूर फाटा से धामनकर नाका व कल्याण नाका से बंजार पट्टी नाका की करीब 1 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 1 से 2 घंटे का समय लगना आम बात है। इसी तरह मंडई से जकात नाका की दूरी तय करने में लोगों को पसीने छूट रहे हैं।  जाम की वजह से शहर में भारी प्रदूषण एवं वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान सहित समय की बर्बादी झेलना पड रहा है।  भारी जाम के बावजूद ट्रैफिक विभाग आंखें मूंदे हुए है। भिवंडी कोर्ट के पास खड़े वाहन भी जाम को बढ़ावा देते हैं। ट्रैफिक विभाग सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है जिससे लोगों के हौसले बुलंद हैं। जाम की वजह से लोगों को समय से सुरक्षित घर पहुंचना बेहद कठिन हो गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल कॉलेज बंद होने के बाद भी शहर में लग रहे जाम से लोगों परेशान हैं। एक मनपा अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर की मरम्मत में करीब 2 से 3 माह का समय लगेगा तब तक जाम का सामना करना पड़ेगा।

संबंधित पोस्ट

हैदराबाद में 5 फरवरी 2022 को 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री

Aman Samachar

होम लोन और कार लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिव सीजन ऑफर

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक के तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित, शुद्ध लाभ हुआ 2,223 करोड़ 

Aman Samachar

अट्रासिटी मामले में भाजपा नेत्री की गिरफ्तार के आश्वासन पर 14 दिनों से शुरू अनशन समाप्त

Aman Samachar

कर व दर वृद्धि न कर 2755 करोड़ 32 लाख रूपये का मनपा का बजट स्थाई समिति में पेश

Aman Samachar

एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया ने 2 वर्षों में 2000 से अधिक युवाओं को किया प्रशिक्षित

Aman Samachar
error: Content is protected !!