ठाणे [ युनिस खान , 5 फरवरी 2022 ] वसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज शिवशांति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों के सहभाग से सरस्वती पूजा की गयी। प्रतिष्ठान की ओर से बच्चों में धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि वसंत पंचमी का यह शुभ दिन माँ सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। तथा माँ सरस्वती सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं। इस अवसर पर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, संस्था के ठाणे जिला संयोजक गोपाल ठाकुर , अध्यापिका आँचल गौड़, शिक्षा यादव, श्वेता सिंह, प्रशांत दलाई व शिवशांति परिवार व संस्कार क्लासेस के अन्य सभी शिक्षक , विद्यार्थी तथा सदस्य उपस्थित होकर पूजा का लाभ उठाया है।