भिवंडी [ युनिस खान ] महाविकास आघाडी सरकार द्वारा महाराष्ट् की किराना दुकान व सुपर मार्केट में वाईन विक्री की मंजूरी दिए जाने का निर्णय लिया गया है जिसका सर्वत्र विरोध हो रहा है.अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ठाणे जिलाध्यक्ष प्रभाकर जाधव के साथ प्रतिनिधि मंडल ने प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे को ज्ञापन सौंपकर सरकार से निर्णय पर विचार करने की मांग की.
गौरतलब हो कि महाविकास आघाडी सरकार द्वारा किराना स्टोर एवं सुपर मार्केट में वाइन बिक्री किए जाने की मंजूरी दी गई है.सरकार द्वारा वाइन बिक्री की दी गई मंजूरी के खिलाफ समूचे प्रदेश में जगह जगह विरोध किया जा रहा है.असंख्य लोगों का मानना है कि किराना स्टोर, सुपर मार्केट में वाइन की बिक्री होने से लोगों में वाइन पीने कि ज्यादा ललक होगी जो कदापि ठीक नहीं होगा.अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी न्यास जिलाध्यक्ष प्रभाकर जाधव के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने प्रांत अधिकारी वाघचौरे को ज्ञापन सौंपकर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की अन्यथा सरकारी निर्णय के खिलाफ जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है.