Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए विपुला गुनातिलेका को नियुक्त किया सीएफओ

नई दिल्ली [ अमन न्यूज नेटवर्क ] जेट एयरवेज के सफल समाधान आवेदक और नए प्रस्तावित प्रमोटर्स, जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने आज विपुला गुनातिलेका को मुख्य वित्त अधिकारी (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर/सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। श्री गुनातिलेका 1 मार्च, 2022 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
               श्री गुनातिलेका जनवरी 2022 तक श्रीलंकन एयरलाइन्स के सीईओ थे और वैश्विक महामारी के दौरान इस कंपनी को आगे बढ़ाने का चुनौतीपूर्ण दायित्व निभाया था। श्री गुनातिलेका को बोर्ड ने वर्ष 2018 में श्रीलंकन एयरलाइन्स के पुनर्गठन के लिए चुना था और सीईओ के रूप में दायित्व ग्रहण करने के दो वर्षों से कम समय में इस एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2019-20 में सकारात्‍मक ईबीआईटीडीए/नकद प्रवाह दर्ज कर लिया था। उल्लेखनीय है कि यह असाधारण सफलता श्री लंका में अप्रैल 2019 में आतंकी हमले और उसके बाद 2020 की शुरुआत में वैश्विक महामारी के प्रकोप के विनाशकारी प्रभाव के बाजवूद हासिल हुई थी। सेवा के मानदंडों और परिचालन की कार्यकुशलता में सुधार के लिए लागू की गई प्रमुख पहलों के फलस्वरूप इस एयरलाइन को वर्ष 2019 में दो-दो बार ‘विश्व का सर्वाधिक समयनिष्ठ एयरलाइन’ (वर्ल्डस मोस्ट पंग्कचुअल एयरलाइन) की मान्यता दी गई।
          श्रीलंकन एयरलाइन्स में आने से पहले श्री गुनातिलेका नवम्बर 2015 से जुलाई 2018 तक टीएएजी अंगोला एयरलाइन्स में अमीरात प्रबंधन (एमिरेट्स मैनेजमेंट) के अधीन सीएफओ एवं बोर्ड सदस्य रह चुके थे। उन्‍होंने अंगोला की घाटे में चल रही राष्ट्रीय जहाज कंपनी की कायापलट करने में मुख्य भूमिका निभाई थी।
            जेट एयरवेज की निगरानी समिति के सदस्य और जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के हिस्सेदार, श्री अंकित जालान ने कहा कि, “हमें अपनी युवा और ऊर्जावान टीम में श्री विपुला गुनातिलेका का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। विपुला विमानन विशेषज्ञ हैं और उन्हें इस उद्योग में कायापलट विशेषज्ञ माना जाता है। उन्हें हमारी कार्यकारी टीम द्वारा पिछले कई महीनों की कठिन प्रक्रिया के बाद चुना गया है। मुझे पक्का भरोसा है कि विपुला इस संगठन के लिए बेहद उपयोगी होंगे और जेट एयरवेज के परिचालन को पुनर्जीवित करने के लिए कंसोर्टियम की योजनानुसार आवश्यक दृष्टि प्रदान करेंगे।”
          श्री गुनातिलेका ने वर्ष 1987 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता हासिल की और उसके बाद श्रीलंका के कोलम्बो विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की। श्री गुनातिलेका  ने यूके से चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (FCMA) और ऑस्ट्रेलिया से सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (FCPA) की योग्यता भी हासिल की हुई है।
         श्री गुनातिलेका विमान वित्तीयन, रणनैतिक योजना, लागत-क्षम व्यावसायिक मॉडल के क्षेत्र में अपने प्रचुर ज्ञान और व्यावसायिक लागतों को कम तथा कार्यकुशलता को अधिक रखने के लिए हाइब्रिड मॉडलों को अपनाने में खुले विचारों वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं।
         अपनी योजनाओं के बारे में श्री विपुला गुनातिलेका ने कहा कि, “मैं इस कंपनी में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और जेट एयरवेज के नए अवतार में पुनरुत्थान में अपने विगत 30 वर्षों का अनुभव का लाभ उठाने की आशा करता हूँ। हम बाज़ार में जेट एयरवेज के मजबूत ब्रांड वैल्यू का लाभ उठायेंगे और अपनी पहचान पुनर्स्थापित करने में इसका प्रयोग करेंगे।”
        श्री विपुला गुनातिलेका ने आगे यह भी कहा कि, “मैंने सबसे पहले श्रीलंकन एयरलाइन्स को 2001 में बतौर सीएफओ ज्वाइन किया था। उस वक्त यह एमिरेट्स ग्रुप का अंग था और भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में अपने पाँव जमाने की प्रक्रिया में था। जनवरी 2022 तक श्रीलंकन एयरलाइन्स में सीईओ के पद सहित, विमानन उद्योग में काफी समय तक नेतृत्वकारी भूमिकाओं में रहने के कारण मुझे नेतृत्वकारी टीम, और विशेषकर सीएफओ के कन्धों पर जो उत्तरदायित्व होता है, उसका अहसास है। मुझे पूरा विश्वास है कि जेट एयरवेज जल्द ही अपना पुराना गौरव पुनः हासिल करेगा।”
जालान कालरॉक कंसोर्टियम के विषय में
श्री मुरारी लाल जालान जेट एयरवेज के लीड मेम्बर और प्रस्तावित प्रमोटर हैं। श्री जालान दूरदर्शी हैं जिन्होंने भारत में अनेक कागज़ निर्माण इकाइयों में निवेश करके अपने व्यवसाय का विस्तार किया है। इन्होंने दुनिया भर में अपने व्यवसाय का खनन, व्यापार, एफएमसीजी, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य वित्तीय एवं रणनैतिक निवेशों में विविधीकरण किया है। विमानन के प्रति श्री जालान का जूनून वर्ष 2020 की शुरुआत में उत्पन्न हुआ जब नामंगन सिटी में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने के लिए उज्बेकिस्तान की सरकार के साथ चर्चा आरम्भ की थी। जब बड़ी-बड़ी विमानन कंपनियाँ नए अधिग्रहणों से पैर खींच लिए, तब श्री जालान ने जेट एयरवेज में संभावना देखी।
       फ्लोरियन ने कालरॉक पार्टनर्स के जरिए विश्व के कुछ सबसे प्रभावशाली परिवारों और संगठनों के साथ साझेदारी की है। यह ग्रुप वित्त, विपणन, प्रबंधन और विधिक मामलों में अपने सभी साझीदारों को निवेश और सही सेवाओं का संयोजन प्रदान करता है, और इससे भी बढ़कर यह वैश्विक प्रभाव के साथ निवेश के अवसरों को सुलभ बनाते हुए सार्थक रणनैतिक संबंधों को सरल बनाता है. फ्लोरियन का इतिहास टाइमिंग और कार्यान्वयन के शानदार रिकॉर्ड से भरा है. फ्लोरियन सही समय चुनने और कार्यन्वयन के लिए मशहूर हैं। यह ग्रुप प्रधान निवेशक और सह-निवेश सिंडिकेट, दोनों रूप में वैकल्पिक संपदा श्रेणियों में पिछले 20 वर्षों से सफलतापूर्वक निवेश कर रहा है।
जेट एयरवेज के विषय में
जेट एयरवेज भारत में एक घरेलू विमानन ब्रांड है। यह 25 वर्षों से अधिक के इतिहास के साथ देश की सबसे पुराना प्राइवेट एयरलाइन है। जेट एयरवेज ने इंडियन इन्सोल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड के अंतर्गत 20 जून 2019 से 22 जून 2021 तक कॉर्पोरेट इन्सोल्वेंसी रिजोलूशन प्रोसेस (कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया) में थी। जेट एयरवेज के लिए जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना माननीय एनसीएलटी, मुंबई पीठ के आदेशानुसार स्वीकृत की गई। स्वीकृत योजना के अनुसार जालान कालरॉक कंसोर्टियम जेट एयरवेज का नया प्रमोटर्स होगा।
          जेट एयरवेज को श्री मुरारी लाल जालान एवं कालरॉक कैपिटल पार्टनर्स के नए प्रबंधन द्वारा पुनर्स्थापित किया जा रहा है। यह अपने सभी अतिथियों तक गर्मजोशी-भरी भावना के साथ पहुँचने के लिए जाना जाएगा जो अद्वितीय भारतीय आतिथ्य में समाविष्ट है। जेट एयरवेज अपने अतिथियों को वास्तविक देखभाल और व्यक्तिपरक गुणवत्तापूर्ण सेवा के साथ-साथ निरंतर, भरोसेमंद एवं दक्ष परिचालाओं के साथ आनंद प्रदान करेगा।
       जेट एयरवेज नवाचार करेगा तथा सेवा में उत्कृष्टता प्रदान करेगा। यह प्रतिस्पर्धा के लिए अनुकरणीय मानदंड स्थापित करेगा। जेट एयरवेज उड़ानों के लिए फिर से सबसे पसंदीदा एयरलाइन और काम करने की सबसे मनपसंद जगह बनेगा। जेट एयरवेज इन उद्देश्यों को सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित परिचालन और संवहनीय लाभकारिता सुनिश्चित करते हुए हासिल करेगा।

संबंधित पोस्ट

जानवरों को व्यक्तित्व का दर्जा दिलाने की मांग

Aman Samachar

शहर की सडकों को स्वच्छ व खड्डा मुक्त करने का मनपा आयुक्त ने दिया निर्देश

Aman Samachar

डायघर की एक गैरेज में आग लगने से 17 दोपहिया वाहन जलकर ख़ाक 

Aman Samachar

विंजो के भारतीय ऑफ-प्लेस्टोर प्रॉडक्ट्स कंपनी के यूजर्स की संख्या भारत में 100 मिलियन

Aman Samachar

भारत का दोपहिया वाहन का घरेलू उत्पादन घटकर 1.83 करोड़ हुआ

Aman Samachar

ओबीसी समाज की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने किया तहसीलदार कार्यालय पर ढोल बजाओं आंदोलन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!