ठाणे [ इमरान खान ] पेड़ों की कटाई, पानी की बर्बादी न कर रासायनिक रंगों से पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की मनपा आयुक्त व प्रशासक डा विपिन शर्मा लोगों से अपील की है .विपिन शर्मा ने किया है।
पर्यावरण को दिन-प्रतिदिन होने वाली क्षति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को वनों की कटाई से बचना चाहिए और धूलिवंदन के दिन रंगों के अत्यधिक उपयोग के कारण पानी की बर्बादी से बचना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर बड़ी सभा या भीड़ से बचें। वहीं मनपा ने होली के लिए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर कोविड-19 रोकथाम व दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए बेहद सरल तरीके से ‘होली उत्सव’ मनाने की अपील की है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने कहा है कि गुब्बारों व प्लास्टिक थैलियों भरकर फेंके जाने पर आंखों पर पड़ने वाले रंग के बुलबुले आंखों को चोट पहुंचा सकते हैं।