ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के जलापूर्ति विभाग वर्ष 2021-22 के पानी के बिल की वसूली के लिए व्यापक अभियान चलाकर 4010 नल कनेक्शन काट दिए हैं। इस कार्रवाई के दौरान मनपा 250 पानी की मोटर जब्त 200 मोटर सील किया है। मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा के आदेश पर जोरदार अभियान शुरू है रहा है. विपिन शर्मा ने किया है।
इस वसूली अभियान के तहत नल कनेक्शन काटने, जलापूर्ति बंद करने, पानी की मोटर जब्त करने, पंप रूम सील करने, आदि की कार्रवाई की जा रही है। मनपा द्वारा 200 पंप रूम को सील कर दिया गया है। मनपा की ओर से पानी के बिल की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। बकाया राशि का भुगतान किये बिना नल कनेक्शन काटे जाने पर जोड़ने वाले ग्राहकों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की जायेगी तथा पाइप कनेक्शन को बन्द करने, सम्पत्ति को जब्त करने एवं सील करने की स्थायी कार्यवाही की जायेगी। मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पानी के बिलों का तुरंत भुगतान करें और मनपा को सहयोग करें। बकाये का भुगतान कर उनके खिलाफ होने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचें।