Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एसजेवीएन ने गुजरात में 100 मेगावाट की सोलर परियोजना हासिल की 

शिमला [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से गुजरात में 100 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।  एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नन्‍द लाल शर्मा इस आशय की जानकारी दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से 245.28 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में लगभग 6132 मिलियन यूनिट का संचयी विद्युत उत्पादन होगा।

          इस परियोजना से उत्‍पादित विद्युत को 25 वर्षों के लिए जीयूवीएनएल द्वारा खरीदा जाएगा और एसजेवीएन और जीयूवीएनएल के मध्‍य विद्युत खरीद करार पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। परियोजना विकास की संभावित लागत लगभग 500 करोड़ रूपए है। स सौर परियोजना के अतिरिक्‍त कंपनी द्वारा हाल ही में हासिल की गई विभिन्‍न परियोजनाओं के साथ हरित ऊर्जा अर्थव्यवस्था के निर्माण और देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के भारत के लक्ष्य में योगदान दिया जाएगा ।

         गैर-जीवाश्म स्रोतों से वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट विद्युत उत्‍पादन करने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की पृष्‍ठभूमि मेंभारत सरकार नवीकरणीय स्रोतों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एसजेवीएन इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण विद्युत उत्‍पादन  क्षमताएं जोड़ रहा है। वर्तमान में, कंपनी के पास 16900 मेगावाट से अधिक के कुल पोर्टफोलियो के साथ विकास के विभिन्न चरणों के तहत 3065 मेगावाट क्षमता की बारह सौर ऊर्जा परियोजनाएं हैं।

         इस विशाल पोर्टफोलियो विस्तार ने एसजेवीएन के नए साझा विजन – वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता को प्रारूप दिया है। कंपनी अपने साझा विजन को हासिल करने और राष्ट्र के सतत विकास में भागीदार बनने के लिए अग्रसर है।

संबंधित पोस्ट

बाल्या मामा ने शिवसेना की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा , कांग्रेस में जाने की अटकलें

Aman Samachar

रमजान में मस्जिदों में नमाज पढ़ने की मांग को लेकर गृहनिर्माण मंत्री से मिले जमातों के प्रतिनिधि 

Aman Samachar

सवेरा फाउंडेशन और सोमैया स्कूल के करियर मार्गदर्शन शिविर में 585 विद्यार्थी शामिल 

Aman Samachar

मैजिकब्रीक्स ने रियल एस्टेट सेक्टर की अप -टु -डेट जानकारी के लिए लाई नई सुविधा मैजिकहोम्स

Aman Samachar

ओडिसी के खास ऑफर्स के साथ त्‍यौहारों को और भी आनंददायक बनाईये

Aman Samachar

जातिवादी शक्तियों को रोकने के लिए जनता को आगे आना चाहिए – आरिफ नसीम खान 

Aman Samachar
error: Content is protected !!