मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] देश में एमएसएमई के वित्तपोषण और विकास के लिए शीर्ष वित्तीय संस्था, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नामक ओपन पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क इकाई में रु.10 करोड़ के निवेश से 7.84 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाई है।
ओएनडीसी को हाल ही में 30 दिसंबर, 2021 को आरंभ किया गया है। इसका उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं दोनों के लिए भारतीय डिजिटल वाणिज्य पारितंत्र को विकसित और रुपांतरित करने के लिए अपनी तरह का पहला ओपन पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।
सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री एस. रमन्न ने कहा, “हमें विश्वास है कि ओएनडीसी में हमारे निवेश से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में सहायता मिलेगी, जिसका उद्देश्य देश में डिजिटल कॉमर्स का लोकतांत्रिकरण करना है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर, एमएसएमई, विशेष रूप से सूक्ष्म उद्यमों और खुदरा विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स बाजार स्थलों तक उनकी पहुँच बनाने हेतु लागत और प्रयास को कम करते हुए, बाजार पहुंच को बढ़ाकर एक सार्वजनिक हित के रूप में कार्य करेगा।
इस महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय परियोजना को सफल बनाने हेतु, सिडबी अपने संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से ओएनडीसी के साथ सक्रिय तौर पर कार्य करेगा।