ठाणे [ युनिस खान ] नौपाड़ा के हरिनिवास इलाके की टंकी की सफाई करने वाले दो मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गयी और दो अन्य बेहोश हो गये हैं। नौपाड़ा पुलिस ने बताया कि गणेश नरवनकर और मिथुन ओझा का जिला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नौपाडा के हरिनिवास इलाके की मराठा मंडल संस्था की तीन मंजिली इमारत की छत की पानी की तीन टांकी की सफाई करने का ठेका एक निजी कंपनी स्वराज इंटर प्रायजेज के निलेश ताम्हाने को दिया गया था। इस कंपनी में विवेक कुमार, योगेश नरवणकर, गणेश नरवणकर और मिथुन ओझा कार्यरत थे। रविवार की दोपहर ये चारों टैंक में केमिकल छोड़कर टंकी की सफाई के लिए उतर गए। उस समय संबंधित कामगारों को सांस लेने की समस्या होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही नौपाड़ा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धूमल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की एक टीम ने आपदा प्रबंधन और दमकल की मदद से चारों मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन विवेक [30 ] और योगेश [38 ] दोनों की मृत्यु हो गयी। गणेश और मिथुन दोनों को इलाज के लिए ठाणे जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कामगार वागले इस्टेट , इंदिरा नगर के निवासी है। सूत्रों ने बताया कि हादसे में बचाव कर्मियों को उल्टी और जी मिचलाने की समस्या भी हुई थी।