Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिप स्वास्थ्य टीम ने 16 किमी पैदल चलकर अतिदुर्गम दापुरमाल गाँव में किया टीकाकरण

ठाणे [ युनिस खान  ] ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 नियंत्रण टीकाकरण टीम 16 किमी पैदल चलकर सह्याद्री क्षेत्र के दापुरमाल गाँव में लोगों का टीकाकरण किया है।  जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाउसाहेब दांगडे स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना किया है।
             जिले के दूर दराज के अतिदुर्गम जंगल व पहाड़ियों के बसे ऐसे गांव के प्रत्येक नागरिक के घर जाकर सभी पात्र ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को  टीकाकरण किया। उन्होंने हर नागरिक के स्वास्थ्य की भी जांच की। दापुरमाल गाँव शाहपुर तालुका के कसारा क्षेत्र में विहिगाँव उप-केंद्र के अंतर्गत स्थित है यहां परिवहन का कोई साधन नहीं है।  इसलिए चिकित्सा अधिकारी डा हर्षल भोर के साथ नामदेव फरडे ,बालू निचिते ,सुजाता भोईर ,भारती ठाकरे ,श्रीमती झुंगरे , श्रीमती खोरगड़े ने उक्त गाँव की 16 किमी दूरी पैदल चलकर तैय किया।
       इस गांव की कुल आबादी 246 है। कोविड 19 टीकाकरण के लिए कुल 138 लाभार्थी थे। इसमें दो गर्भवती मां और तीन स्तनपान कराने वाली माताएं शामिल हैं। इन सभी लोगों का टीकाकरण करने के बाद स्वास्थ्य टीम ने यहां स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। स्वास्थ्य शिविर के तहत बाल रोग, गर्भवती माताओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, त्वचा रोगों की जांच की गई।  जरूरतमंदों को उचित मार्गदर्शन दिया गया।
ठाणे जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव, वाडी, पाडे , तांडे और पुरवा का टीकाकरण कर रहा है।  जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के नागरिकों को टीका लगाने का कार्य कर अरह है। भले ही यह गाँव जिले के दूर दराज अतिदुर्गम क्षेत्र में ही क्यों न हों। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा मनीष रेंगे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण कर लोगों में जागरूकता पैदा करने और कोरोना के भय को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के लिए रोटरी ने डोनेट किया ड्रोन 

Aman Samachar

हम गिरफ्तारी के भय से न ही डर सकते न झुक सकते हैं – डॉ जितेंद्र आव्हाड

Aman Samachar

 युवकों की पिटाई में घायल बुजुर्ग से मिलकर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया सहयोग का आश्वासन 

Aman Samachar

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली सायकिल रैली 

Aman Samachar

महाविकास आघाडी के महाराष्ट्र बंद का ठाणे शहर व जिले में मिला जुला असर 

Aman Samachar

म्हाडा सोसायटियों के लीज रेंट की समस्या के मुद्दे पर गृहनिर्माण मंत्री से मिलने का निर्णय 

Aman Samachar
error: Content is protected !!