




भिवंडी [ युनिस खान ] चैलेंज स्पोर्ट्स क्लब व भिवंडी बार एसोशिएशन के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह का 2 दिवसीय आयोजन चैलेंज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ.क्रिकेट टूर्नामेंट में भिवंडी दीवाणी कोर्ट के प्रिंसिपल जज सहजाद परवेज व पालीवाल नें कोर्ट स्टाफ व वकीलों की टीम के साथ मैदान में क्रिकेट खेला व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
गौरतलब हो कि 2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम दिन कैरम, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन,100 मीटर की दौड़,रिले एवम महिला वकीलों के लिए क्रिकेट मैच आयोजित हुआ.क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्रिकेट मैच में कुल 10 टीमों नें भाग लिया। 2 दिवसीय खेल टूर्नामेंट में पाटिल चैंबर-11को विजेता होने का गौरव हासिल हुआ. रनर अप का खिताब बीएसीआई टीम हासिल करने में सफल रही.एड जकी शेख को कुशल खेल के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार गणमान्य जज द्वारा प्रदान किया गया.उक्त अवसर पर प्रिंसिपल जज सहजाद परवेज, जज पालीवाल, भिवंडी बार एसोसिएशन प्रेसीडेंट एड मनजीत राउत,पूर्व प्रेसीडेंट नारायण अय्यर,एड हर्षल पाटिल, एड वैभव भोईर,एड अब्दुल बाकी अंसारी, जितेंद्र पाटिल, अभिषेक भोईर,संतोष घोटकर आदि उपस्थित थे.