Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

बंटी- बबली सहेली के 42 तोला सोने के आभूषण ले उड़े

भिवंडी [ युनिस खान ] नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक सहेली से विश्वासघात कर बंटी-बबली की जोड़ी द्वारा 42 तोला सोने के आभूषण एवं 90 हजार नकद लेकर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है.शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने बबली को गोवा से गिरफ्तार किया एवं बंटी फरार बताया जाता है.
         गौरतलब हो कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई जानकारी के अनुसार, कशेली स्थित एक इमारत में रहने वाली दिशा रवींद्र लखाणी व उनकी मित्र मोनालीशा पंकज रॉय व उसके पति प्रेमचंद भारती फ्लैट भाड़े से लेकर एक साथ रह रहे थे.एक दिन होटल में पार्टी करने के लिए सभी लोग गए. रात में घर वापसी पर मौके का फायदा उठाकर मोनालीशा पंकज रॉय व उसके पति प्रेमचंद भारती दिशा लखाणी के कपाट के लॉकर में रखे गए नकद 90 हजार रुपये सहित 42 तोला सोने के आभूषण कुल कीमत 7 लाख 73 हजार के मुद्देमाल लेकर रफूचक्कर हो गए.जानकारी के बाद पीड़ित महिला द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. 
     चोरी की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण नें पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर चोरी में लिप्त बंटी-बबली को शीघ्र पकड़ने का निर्देश दिया था.पुलिस उपायुक्त चव्हाण के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल, पुलिस निरीक्षक (अपराध) संभाजी जाधव के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटील की टीम में शामिल सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धिवार,पुलिस कर्मचारी बी बी चव्हाण ,एस बी जाधव,एन डी सोनगिरे,राजेश पाटील,जे एस बंडगर,वैशाली गोवारी, विजय ताटे ने मुखबिर व तांत्रिक सूचना के आधार पर तहकीकात की तब मालूम हुआ कि घटना में लिप्त बंटी, बबली गोवा में हैं.पुलिस टीम गोवा पहुंचकर महिला आरोपी मोनालीशा पंकज रॉय को गिरफ्तार करने में कामयाब रही एवम 26 तोला आभूषण बरामद किया.चोरी की घटना में लिप्त दूसरा आरोपी प्रेमचंद भारती (28) फरार हो गया.पुलिस नें आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से 9 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी मिली है. पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण नें तहकीकात में शामिल पुलिस टीम की उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना की है

संबंधित पोस्ट

वाकहार्ट अस्पताल मुंबई सेन्ट्रल के डाक्टर्स , नर्सेस व वार्ड ब्वाय ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा कार्यक्रम शामिल

Aman Samachar

सिंगापुर और साबरमती की तर्ज बनने वाली मुंब्रा रेतीबंदर चौपाटी का कार्य अंतिम दौर में – डा जितेन्द्र आव्हाड

Aman Samachar

मनपा परिवहन सेवा की बसों के आभाव के चलते 100 बस चालक लगे संपत्ति कर वसूली में 

Aman Samachar

युवक पर जानलेवा हमला , 10 से 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

Aman Samachar

जिले की ईंट भट्ठी के 4399 स्थानांतरित महिलाओं व बच्चों को आरोग्य जांच 

Aman Samachar

दशहरा 2024 ठाणे की रियल इस्टेट के लिए सकारात्मक होगा – जितेंद्र मेहता

Aman Samachar
error: Content is protected !!