Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सिंगापुर और साबरमती की तर्ज बनने वाली मुंब्रा रेतीबंदर चौपाटी का कार्य अंतिम दौर में – डा जितेन्द्र आव्हाड

ठाणे [ युनिस खान ] सिंगापुर और साबरमती की तर्ज पारसिक-मुंब्रा रेतीबंदर चौपाटी का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। इस चौपाटी का काम अगले दो से तीन महीने में पूरा होने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो उद्घाटन किया जायेगा।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्थानीय विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड ने आज निरिक्षण दौरे के बाद यह जानकारी दी है। इस अवसर पर ने परोक्ष रूप से उन्होंने अजित पवार गुट की आलोचना करते हुए कहा, हम निधि लाने की बात नहीं करता बल्कि प्रस्ताव मंजूर कराके उसे पूरा करता हूँ।

       आज डा आव्हाड ने पारसिक चौपाटी का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2009 में उन्होंने पारसिक चौपाटी का सपना देखा था। आज इसे हकीकत बना दिया गया है, अगले कुछ दिनों में इस चौपाटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे। श्रेय लेने के लिए मैं कम नहीं करता मेरा काम खुद बोलता है। वर्ष 2009 में हमने इस क्षेत्र में चौपाटी बनाने का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करने में कई मुश्किलें भी आई। तत्कालीन जिलाधिकारी डा अश्विनी जोशी ने यहां अतिक्रमण हटाया था। इसलिए यहां के भू-माफियाओं ने 25 करोड़ रुपये खर्च कर अश्विनी जोशी तबादला करा दिया था। उसके बाद हमने ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जयसवाल को साथ दो दौरे कर चौपाटी का काम शुरू कराया।

       उन्होंने कहा कि मुंब्रा रेतीबंदर खाड़ी के किनारे 4 किमी लंबी 42 एकड़ जमीन पर सिंगापुर और साबरमती की तर्ज पर चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है। रेतीबंदर चौपाटी में देश का पहला फ्लोटिंग वॉकवे, थीम पार्क, एम्फीथिएटर, बोटिंग, खेल और मनोरंजन सुविधाओं सहित लगभग 18 अत्याधुनिक सुविधाएं बनाई जा रही हैं। डा आव्हाड ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पहले कभी निधि की कमी नहीं रही। मेरे प्रस्ताव पर एकनाथ शिंदे तुरंत निधि देते रहे हैं। एकनाथ शिंदे 2017 से 2021 के बीच ठाणे के पालक मंत्री थे , उन्होंने विकास निधि नहीं रोकी।  इससे पहले ठाणे में कभी विकास निधि की राजनीति नहीं हुई।  अब इसकी शुरुआत हो चुकी है , लेकिन अब हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते। हमने बड़ी मात्रा में निधि लाकर कलवा, मुंब्रा क्षेत्र का विकास किया। हमने विकास करते समय हमने कभी सपने नहीं दिखाए, हमने उसे साकार करने का काम किया।

     इस निरीक्षण के अवसर पर राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के ठाणे जिला अध्यक्ष सुहास देसाई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, पूर्व विरोधी पक्ष नेता मिलिंद पाटिल, प्रमिला केनी, अशरफ शानू पठान, महिला अध्यक्ष सुजाता घाग, युवा अध्यक्ष विक्रम खामकर, कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शमीम खान समेत अनेक पूर्व नगर सेवक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

एवीएम नागपुरी झॉलीवुड में करेंगी निवेश,निर्माण के साथ खरीदेगी राइट्स – संतोष सोनू

Aman Samachar

स्मार्ट सिटी की बैंक में पड़ी निधि पुनः लेने की कार्यवाही शुरू करने की मनपा से नगर सेवक ने की मांग

Aman Samachar

महाकालेश्वर कारीडोर को साकार करने वाले मुख्य वास्तु विशारद  कृष्ण मुरारी शर्मा का किया गया सत्कार 

Aman Samachar

पहली बार उदय सिंघानिया और परी सिंह हिन्दी फिल्म प्रेम तंत्र में दिखेंगे एक साथ

Aman Samachar

मनपा सुरक्षा विभाग ने रक्तदान कर 26 / 11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

आईटीएस परियोजना में 2 करोड़ 65 लाख रूपये के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न होने से निराशा

Aman Samachar
error: Content is protected !!