Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोविड से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज करें – उप जिलाधिकारी

ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे जिले में कोविड अवधि के दौरान एक या दोनों माता-पिता को खोने वाले कुल 1414 बच्चों में से 880 बच्चों को चाइल्डकैअर योजना का लाभ दिया गया है और 534 बच्चों का सर्वेक्षण करने का काम चल रहा है। इन बच्चों को भी चाइल्ड केयर योजना का लाभ दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। इस आशय का निर्देश उप जिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे ने संबंधित अधिकारीयों को दिया है।
कोविड काल के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। उप जिलाधिकारी ठोंबरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड़, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगेश देशपांडे, मनपा उपायुक्त वर्षा दीक्षित , तहसीलदार युवराज बांगड़, डा अनुराधा बाबर, स्नेहल पुण्यार्थी, प्रशांत गावणकर आदि उपस्थित थे।
जिले के जिन 44 बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और कोविड काल में अनाथ हो गए, उनमें से 43 बच्चों का पीएम केयर पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है।  साथ ही 44 बच्चों में से 39 बच्चों के अनाथ प्रमाण-पत्रों के प्रस्ताव संभाग कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। 17 बच्चों के प्रमाण-पत्र तैयार कर 5 बच्चों के प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। कोविड अवधि के दौरान 44 अनाथ बच्चों में से 19 परिवारों को 50,000 रुपये का आश्रय अनुदान आवंटित किया गया है। इसमें 43 बच्चे मौजूद हैं और 18 बच्चों को जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता दी गई है।
उप जिलाधिकारी ठोंबरे ने कहा है कि नगर पालिकाओं को यह सुनिश्चित करने में भी मदद करनी चाहिए कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को कोविड के कारण खो दिया है, उनकी शिक्षा बाधित न हो। जिन महिलाओं ने अपने पति को कोविड के कारण खो दिया है, उन्हें संजय गांधी निराधार योजना के तहत लाभ दिया जाना चाहिए।  उन्हें कौशल विकास विभाग द्वारा रोजगार के लिए प्रशिक्षण में भी शामिल किया जाए।  सभी संबंधित एजेंसियां कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों और राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास करें ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
कोविड से अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाली स्माइल फाउंडेशन की डा उमा आहूजा का अभिनंदन किया गया।  साथ ही विधवाओं के लिए काम कर रहे वन स्टेप सेंटर की कविता थोरात को सम्मानित किया गया।

संबंधित पोस्ट

ब्लू डार्ट के राखी एक्सप्रेस ऑफ़र के साथ रक्षा बंधन का जश्न मनाएँ

Aman Samachar

एयू एस एफ बी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 44% से बढ़कर हुआ ₹387-करोड़

Aman Samachar

पीएनबी ने अधिक मूल्य वाले चेक के लिए सत्यापन प्रणाली को किया अनिवार्य

Aman Samachar

दो देशी पिस्टल व छः जीवित कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार 

Aman Samachar

पालकमंत्री के कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने व लम्बी आयु के लिए मांगी जा रही मन्नतें

Aman Samachar

मनपा को शीघ्र  कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर टीकाकरण प्रभावित होने की आशंका 

Aman Samachar
error: Content is protected !!