ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे जिले को केंद्र प्रायोजित योजनाओं से अधिक से अधिक राशि दिलाने के लिए सभी विभाग प्रयास करें। केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि जिले के लोगों के लाभ के लिए इन योजनाओं के काम में तेजी लाई जाए।
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आज जिला योजना भवन में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष कपिल पाटील की अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा पाटिल, विधायक कुमार अयालानी, विधायक गणपत गायकवाड़, विधायक गीता जैन, विधायक निरंजन डावखरे, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाऊसाहेब डांगड़े, कल्याण डोंबिवली मनपाआयुक्त डा विजय सूर्यवंशी, मीरा भायंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, उल्हासनगर मनपा आयुक्त दयानिधि राजा, भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा रूपाली सातपुते, जिला परियोजना निदेशक छाया देवी शिसोड़े आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री पाटिल ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी एजेंसियां सतर्क रहें। भविष्य में भी ठाणे जिले को अधिक से अधिक धन उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों को समयबद्ध कार्यक्रम की योजना बनानी चाहिए। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं को सार्वजनिक करने की जरूरत है। केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत कल्याण डोंबिवली में सीसीटीवी लगाया गया था। इसके लिए उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अपराध का पर्दाफाश करने में यह सीसीटीवी बड़ी मददगार साबित हो रहे हैं।
इस दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन, निधि के वितरण, योजनाओं की स्थिति, अब तक किये गये कार्यों की योजनावार एवं व्यवस्थावार समीक्षा की गयी। ठाणे जिला परिषद, जिला योजना समिति, मनपा , नगर परिषद ,नगर पंचायत, एमएसईडीसीएल, रेलवे, म्हाडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जैसे विभागों की भी समीक्षा की गई।
उप जिलाधिकारी (सामान्य) गोपीनाथ ठोंबरे , जिला सिविल सर्जन डा कैलाश पवार, जिला योजना अधिकारी सुनील जाधव, ठाणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी आदि उपस्थित थे।