Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

रेलवे स्टेशन व तलावपाली क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त कराने के मनपा आयुक्त ने दिए निर्देश

ठाणे [ इमरान खान ]  ठाणे शहर के मध्य के मासुंदा तालाब की चौपाटी पर सुबह शाम वाकिंग व खुली हवा में कुछ पल बिताने आते हैं। इस क्षेत्र में नागरिक स्वतंत्र रूप से आ-जा सकें,इसके लिए उक्त क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त कर दिया गया है, इसलिए नागरिकों का स्वतंत्र रूप से आना-जाना भी संभव है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने रेलवे स्टेशन और तलावपाली क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त कराने का निर्देश देते हुए उक्त स्थान पर वर्षों से रह रहे पंजीकृत फेरीवालों का समुचित पुनर्वास कराने के लिए भी कहा है।

         अधिकारीयों के साथ मनपा आयुक्त बांगर के निर्देश के बाद तलावपाली क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त कर दिया गया है।  तलावपाली क्षेत्र में फेरीवालों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित कर उस स्थान को फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाए। पेयजल, लाईट व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध का निर्देश मनपा आयुक्त बांगर ने दिया है। नागरिकों को बैठने के लिए क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने और बैठने के स्थान को  दिन में दो बार धोने और साफ करने के निर्देश दिए। आवश्यक रखरखाव के साथ तालाब के चारों ओर सजावटी बिजली के खंभे हमेशा अच्छी स्थिति में रहेंगे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पूरे तालाब क्षेत्र में एलईडी लाइटें लगाई जानी चाहिए ताकि पानी में इसका प्रतिबिंब क्षेत्र के सौंदर्यीकरण में जुड़ जाए।

ठाणे रेलवे स्टेशन क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त किया जाए – मनपा आयुक्त 

ठाणे रेलवे स्टेशन में रोजाना 6 से 7 लाख यात्री सफर करते हैं और 70 फीसदी यात्री स्टेशन के पश्चिमी तरफ और 30 फीसदी यात्री पूर्वी तरफ से सफर करते हैं।  इसलिए इस इलाके में सुबह और शाम के समय भीड़ रहती है। उन्होंने उपायुक्त को योजना बनाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए कि 150 मीटर के क्षेत्र में कोई फेरीवाला नहीं होना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

 मुंबई और नवी मुंबई पर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का रियल एस्टेट प्रभाव – पीयूष रामभिया

Aman Samachar

लिविंगॉर्ड तकनीक ओमिक्रॉन सहित हर वैरिएंट के खिलाफ असरदार बनी

Aman Samachar

भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोल नाके पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ 

Aman Samachar

व्यवहार परिवर्तन के जरिए समाज में दूर की जा सकती है लैंगिक असमानता 

Aman Samachar

एस एस सी बोर्ड परीक्षा में रईस हाई स्कूल की शानदार सफलता

Aman Samachar

33 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमिपूजन व उद्घाटन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!