



भिवंडी [ युनिस खान ] बिजली आपूर्ति कर्ता टोरेंट पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने 2 जगहों पर छापेमारी कर 6 लाख,17 हजार 888 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए 2 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.टोरेंट पावर कंपनी द्वारा पुलिस में की शिकायत के अनुसार पुराने गौरीपाडा गांव के मकान नंबर 689/0 के दूसरे मंजिल पर स्थित रूम नंबर 2 के मालिक मोहम्मद अफ्फान मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने टोरेंट पावर के बिजली केबल में अवैध कनेक्शन कर 15,108 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4 लाख 25 हजार 851रुपये की बिजली चोरी किया. जानकारी मिलने पर टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक हितेश अशोक कुमार सुतार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह मानकोली गांव स्थित देवीकृपा अपार्टमेंट के नजदीक स्थित मकान नंबर 334/डी के मालिक शिरिष राजाराम माली ने 1 साल में टोरेंट के बिजली केबल से छेड़छाड़ कर 8346 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 91 हजार 37 रूपये की बिजली चोरी किया.कंपनी के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघ ओलूगणा ने उक्त शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.बिजली चोरी मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे हैं. टोरेंट पावर की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं.