Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिले में घनकचरा प्रकल्प लगाने वाली काल्हेर पहली ग्रामपंचायत

केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील द्वारा प्रकल्प का लोकार्पण
भिवंडी [ युनिस खान ] केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री कपिल पाटिल की प्रेरणा से काल्हेर ग्राम पंचायत को समूचे जिले में  घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प लगाने वाली पहली ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त किया है. प्रकल्प का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर पूर्व विधायक योगेश पाटील, जिला परिषद सदस्य देवेश पाटील, जयवंत पाटील, सरपंच भावना पाटील, उपसरपंच भरत पाटील, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीधर पाटील, छत्रपती पाटील आदि मौजूद थे.
    गौरतलब हो भिवंडी लोकसभा का दूसरी बार सांसद बनने के उपरांत केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने ग्राम पंचायतों में घनकचरा नियोजन के लिए गंभीरता से प्रयास किया. ग्राम पंचायतों में डंपिंग ग्राउंड न होने से घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प की बेहद जरूरत महसूस हो रही थी.  केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने कम जगह में घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प लगाए जाने की समग्र जानकारी प्राप्त कर काल्हेर ग्राम पंचायत में घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प लगाए जाने का प्रोत्साहन ग्राम पंचायत सदस्यों को दिया था.  काल्हेर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन करीब 25 टन कचरा निकलता है. प्रकल्प लग जाने की वजह से प्रतिदिन 5 टन कचरा का नियोजन हो सकेगा जिससे करीब 2 टन खाद बनेगी.प्रकल्प से निमित होने वाली खाद से करीब 6 लाख रुपये की आमदनी ग्रामपंचायत को प्रतिमाह होगी. धीरे-धीरे प्रकल्प की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प में 6-8 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
         केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने बताया कि केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत काल्हेर गाव का सर्वेक्षण सुरू है.मिशन के तहत पाईपलाईन व घर घर पानी आपूर्ति के लिए करीब 10 से 12 करोड़ की योजना मंजूर होगी.संयुक्त राष्ट्रसंघ ने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए 9 शर्तें घोषित की हैं जिसमे 5 शर्तें काल्हेर ग्रामपंचायत पूर्ण करने में अग्रसर है.पानी संचय व बचत के लिए ग्रामपंचायत को गन्दे पानी को स्वच्छ कर उपयोग में लाने के लिए भी व्यवस्थापन प्रकल्प लगाना चाहिए जिससे समूचे ठाणे जिले में ग्रामपंचायत का नाम रोशन होगा.केंद्रीय मंत्री  पाटिल ने भिवंडी लोकसभा अंतर्गत 60 अन्य ग्राम पंचायतों में जल्द ही घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प लगाए जाने की सूचना देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों की सजगता से निकट भविष्य में कचरा डंपिंग समस्या का निदान होने के आसार हैं.

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट में हिंसक झड़प, पुलिस ने भांजी लाठी

Aman Samachar

देशी बंदूक व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Aman Samachar

बेलापुर से भाऊचा धक्का तक नागरिकों के लिए जल्द जल यातायात शुरू होगा – राजन विचारे  

Aman Samachar

एयूएस ने हरियाणा राज्य में 32 हजार वर्ग किमी की ड्रोन मैपिंग के लिए सर्वे ऑफ इंडिया का पहला अनुबंध 

Aman Samachar

आकाश बायजूस के 112 छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 में लहराया परचम

Aman Samachar

सरकार द्वारा घोषित डेढ़ हजार रूपये ऑटो रिक्शा चालकों के बैंक खाते में जमा कराने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!