




भिवंडी [ एम हुसैन ] दो दिन पहले झोपड़पट्टी में आग लगाने से एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने की घटना अभी ताजी ही थी वहीँ भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड परिसर में कार्पोरेशन नाम के पावरवलूम कारखाने में शुक्रवार की सुबह 6 बजे के अचानक भीषण आग लगने से पूरा कारखाना जलकर ख़ाक हो गया है। इस आगलगी से आसपास के परिसर में रहने वाले नागरिकों में भय फ़ैल गया। आगजनी के कारण कारखाने का पत्रा फूटने लगा जिसके कारण आसपास के नागरिकों ने अपने घरों के सिलेंडर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा। कारखााने में भारी मात्रा में कपडा और धागे का कोम भी रखा । अचानक लगने वाली आग में संपूर्ण कारखाना जलकर खाक हो गया है । आग में लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान होने की जानकारी मिली है ।