Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाली माँ बेटी को गिरफ्तार कर बच्चे को कराया मुक्त 

ठाणे [ युनिस खान  ] कलवा में रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे को अगवा करने वाली आरोपी महिला व उसकी बेटी को 48 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
          पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने बताया कि कलवा की रहने वाली महिला बबीता अमन प्रसाद 3 वर्ष बेटे के साथ सो रही थी। उसी दौरान अज्ञात महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई। बच्चे की माँ ने काफी खोजबीन के बाद कलवा पुलिस में मिसिंग और अपहरण का मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मनोहर आव्हाड ने पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुंवर को सूचित करते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा। आरोपी के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के बावजूद पुलिस दल अपहृत लड़के और संदिग्ध महिला को ढूढने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालन शुरू किया। इसके बाद अगवा किए गए बच्चे का अपहरण करने वाली महिला का सुराग मिला। आरोपी महिला उषा धोंडीराम साल्वे [ 60 ] न्यू शिवाजी नगर , कलवा पूर्व से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला ने अपना अपराध कबूल करते हुए अपहृत बच्चे को अपने रिश्तेदारों के पास रखने की जानकारी दी। उससे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भिवंडी में आरोपी की बेटी के पास से बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे के अपहरण की आरोपी माँ और बेटी को पुलिस ने कर लिया। पुलिस उपायुक्त अम्बुरे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बच्चे को उसकी माँ को सौप दिया है।

संबंधित पोस्ट

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 465,000 से अधिक किसानों के साथ हुआ जुड़ाव

Aman Samachar

रोड नंबर 33 सड़क विस्तारीकरण में प्रभावित लोगों का शीघ्र पुनर्वास कर कार्य पूरा करें – महापौर

Aman Samachar

चारकोट फुट का वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल में ग्रोथ फैक्टर कॉन्सेंट्रेट थेरेपी से सफलतापूर्वक किया गया इलाज 

Aman Samachar

फ़िल्म निर्देशक कौशल किशोर शर्मा ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल के के म्यूजिक वर्ल्ड

Aman Samachar

महानगर गैस लिमिटेड ने यूनिसन एन्वायरो प्रायवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए किया समझौता

Aman Samachar

वोक्हार्ट अस्पताल की एक पहल “बी अ सांता”

Aman Samachar
error: Content is protected !!