मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] साउथ एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर और एकीकृत परिवहन एवं वितरण कंपनी तथा ड्यूश पोस्ट डीएचएल (डी.पी.डी.एच.एल.) ग्रुप की घटक ब्लू डार्ट ने यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) की ‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ’ (सीएनएन) प्रतिज्ञा पर दस्तखत कर दिए हैं। यह प्रतिज्ञा कार्बन डाइऑक्साइड रीडक्शन को लेकर संगठन की महत्वाकांक्षी प्रतिबद्धता को हाईलाइट करती है।
ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप ने पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट के अनुरूप वर्ष 2030 तक अपना ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाने के लिए लगभग €7 बिलियन मूल्य के उपायों का एक पैकेज अपनाया है। यह पैकेज मुख्य रूप से अपने बेड़ों और इमारतों में सस्टेनेबल टेक्नोलोजिज़ व ईंधन का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए है। वर्ष 2050 तक जीएचजी उत्सर्जनों को शून्य तक पहुंचा देना इसका दीर्घकालिक लक्ष्य है।
‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ’ पहल वर्ष 2050 तक क्लाइमेट न्यूट्रल दुनिया बनाने में दिलचस्पी रखने वाले हितधारकों को तत्काल कदम उठाने के लिए प्रोत्साहन और सहयोग देती है, जो पेरिस एग्रीमेंट में निहित है। यह पहल क्लाइमेट चेंज को लेकर स्वैच्छिक कार्रवाई को बढ़ावा देने का एक औजार है। ब्लू डार्ट मात्रात्मक कार्बन- रीडक्शन वाले लक्ष्य निर्धारित करने के मामले में इंडस्ट्री की सबसे पहली कंपनी होने के नाते एक सस्टेनेबल प्रोवाइडर ऑफ चॉइस बने रहने के लिए पहले ही बड़े पैमाने पर निवेश कर चुकी है। ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप के हिस्से के रूप में इस संगठन ने वर्ष 2012 तक अपनी कार्बन डाइऑक्साइड इफिशन्सी को 10% और वर्ष 2020 तक 30% बढ़ाने का लक्ष्य रखा था। इस 30% लक्ष्य के मुकाबले ब्लू डार्ट ने वर्ष 2021 में ही 34% कार्बन डाइऑक्साइड इफिशन्सी हासिल कर ली थी।
ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप के ईवीपी कॉरपोरेट डेवलपमेंट पाब्लो सियानो कहते हैं, “एक ग्रुप के रूप में हमने खास सस्टेनेबिलिटी रोडमैप विकसित किया है, जो यूएन के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स का सहयोग व समर्थन करता है। हम अपने कार्बन फुटप्रिंट को बेहतर बनाने वाले इनोवेटिव ग्रीन लॉजिस्टिक्स समाधान पेश करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत में डीएचएल ईकामर्स सॉल्यूशंस डिवीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लू डार्ट अपनी सस्टेनेबिलिटी वाली पहलों को लेकर आला दर्जे का प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में ब्लू डार्ट ने अपने ईएसजी प्रदर्शन के लिए ‘ए‘–बैंड प्रमाणन प्राप्त किया है। यह अपने परिचालन-क्षेत्र के पर्यावरण को बेहतर बनाने और समग्र रूप से सामाजिक कल्याण की दिशा में उठाए गए हमारे हर कदम को दर्शाता है। हम यूएनएफसीसीसी की ‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ‘ प्रतिज्ञा पर दस्तखत करके क्लाइमेट न्यूट्रल बनने के लिए काम करने का वचन देते हुए इसे एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं।“
ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर बॅलफर मैनुअल, ने बताया, “हमें यूएनएफसीसीसी को अपने पूर्ण समर्थन का वचन देते हुए बड़ा गर्व हो रहा है। हमारे सभी निर्णय एक ही उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिए जाते हैं: ‘कनेक्टिंग पीपल, इम्प्रूविंग लाइव्स’। हमें पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाली पहलों का अग्रदूत होने की खुशी है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम क्लाइमेट चेंज से बचाव के लिए साफ-सुथरे परिचालन की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। यह प्रतिज्ञा हमें ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप के एक हिस्से के रूप में अपने अनुरूप एक सस्टेनेबिलिटी रोडमैप द्वारा निर्देशित हमारी पहलों के प्रभाव को मापने में सक्षम बनाती है।“
उन्होंने आगे कहा, “एक ईएसजी अनुपालन संगठन, भारत के ट्रेड फैसिलिटेटर और एक एम्प्लॉयर ऑफ चॉइस होने के नाते हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। जब कॉरपोरेट सचेत रूप से ऐसे उत्पादों और सेवाओं का चयन करना शुरू करते हैं जो मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रकृति के लिए ज्यादा अनुकूल हों, तो वे पूरे होशहवास में अपने ग्रह और इसके लोगों को तरजीह देने का कान खोलने वाला संदेश देते हैं। यही वह बिंदु है जहाँ सस्टेनेबिलिटी का महत्व उजागर होता है। हमारा मार्गदर्शन करने वाली स्पष्ट रणनीति और हमें आगे बढ़ाने वाले उद्देश्य के सहारे हम आने वाले कल पर स्थायी सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए आज कार्य कर रहे हैं।”
ब्लू डार्ट कर्व से हमेशा एक कदम आगे रही है और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े प्रयासों में उत्साहपूर्वक हाथ बंटाती आई है। संगठन दीर्घकालिक सस्टेनेबिलिटी प्रदान करने की दिशा में काम करता है और ऐसी अनेक पहलों के माध्यम से कॉर्पोरेट जिम्मेदारी प्रदर्शित करता है, जो पर्यावरण के साथ-साथ उन समुदायों की मदद करती हैं, जिनके बीच यह संगठन संचालित होता है। ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप के एक हिस्से के रूप में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स की दिग्गज कंपनी ब्लू डार्ट अपनी अनुरूपता वाले सस्टेनेबिलिटी रोडमैप का अनुसरण करते हुए जलवायु संरक्षण (पर्यावरण), ग्रेट कंपनी टु वर्क फॉर ऑल (सामाजिक) तथा एक हाइली ट्रस्टेड कंपनी (प्रशासन) बनने के लिए साफ-सुथरे परिचालन की दिशा में काम करती है। ईएसजी आवश्यकताओं का अनुपालन करते हुए ब्लू डार्ट इस क्षेत्र में निरंतर नवाचार करना जारी रखती है, ताकि एक सस्टेनेबेल लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर ऑफ चॉइस होने का अपना तयशुदा लक्ष्य हासिल कर सके।
ब्लू डार्ट सक्रिय रूप से यूएन द्वारा निर्धारित सस्टेनेबेल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजीस) को अपनी ऐसी अनेक पहलों के माध्यम से पूरा करने की दिशा में काम करती है, जो कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के तीन स्तंभों – गोग्रीन, गोटीच और गोहेल्प के अंतर्गत आती हैं। प्रत्येक श्रेणी के तहत कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि वह लगातार समाज का कर्ज चुकाए और पर्यावरण की रक्षा करे। ‘मिशन 2050‘ लक्ष्य के तहत वर्ष 2050 तक ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप द्वारा निर्धारित शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना इस संगठन का उद्देश्य है। वर्ष 2017 से ब्लू डार्ट हर साल 111,000 पेड़ लगा रही है और अब तक यह 555,000 पेड़ लगा चुकी है। बड़े होने पर ये कार्बन डाइऑक्साइड की 1,11,00,000 पेड़ों के बराबर भरपाई करेंगे। कंपनी सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री के लिए भविष्य के नए मानक स्थापित कर रही है।