Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

ट्रक से 10 टन लोहे की सरिया चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

 भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भिवंडी से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़कों पर रात के अंधेरे में गिरोह ट्रकों से लोहे की सरिया चुराकर बेचने का काम कर रहे हैं. भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन टीम ने रात के अंधेरे में लोहे की सरिया चोरी कर रहे गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 टन लोहे की सरिया और ट्रक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
  गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय बोराटे को ऐसे ही एक गिरोह के बारे में पता चला. उसके पश्चात उनके नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी  पुलिस कर्मचारी मुकादम, कोली, निकम और गोखले की टीम ने भिवंडी खारबाव- कामन- वसई मार्ग पर रात भर गश्त जारी रखी. इसी बीच कालवार गांव की सीमा में गणराज कंपाउंड के पास सड़क के किनारे खाली जगह में सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक से लोहे की सरिया निकाली जाते हुए देखा गया. पुलिस की गश्ती टीम ने तुरंत छापा मारकर उस जगह से प्रिंस सिंह ठाकुर निवासी नालासोपारा  व अब्राहिम खान निवासी नारपोली भिवंडी को हिरासत में लेकर उनके पास से 10 टन लोहे की सरिया व ट्रक सहित करीब 5 लाख रुपये का मुद्देमाल जप्त किया है. उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय में हाजिर किया गया, जहां न्यायालय ने उक्त दोनों आरोपियों को 2 दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है

संबंधित पोस्ट

बच्ची के उपचार के लिए विश्वभर के 1,34,000 दानदाताओं से 14.3 करोड की राशि हुई एकत्र

Aman Samachar

वर्तकनगर के श्री साईबाबा मंदिर का भव्य वार्षिकोत्सव समारोह शुरू , उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ 

Aman Samachar

भिवंडी में 5 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Samachar

शहीद भगतसिंह स्मृति देशसेवा लोकहिन्द गौरव पुरस्कार से सूबेदार निलेश पाटील सम्मानित 

Aman Samachar

शराब कारोबारी राजू जायसवाल को सुप्रीम कोर्ट का झटका

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एलआईसी म्यूचुअल फ़ंड के साथ किया करार

Aman Samachar
error: Content is protected !!