



भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] कपड़ा नगरी भिवंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले तमाम लोग गर्मी में होने वाली गेहूं की कटाई, शादी समारोह एवं अन्य फंक्शन की वजह से प्रतिवर्ष परिजनों संग मुलुक चले जाते हैं. खेती कार्य व शादी समारोह निपटने के उपरांत मुलुक से मुंबई आने वाले अधिसंख्य लोगों को रेलवे का रिटर्न टिकट नसीब नहीं हो रहा है. मुंबई वापसी की आस जोह रहे यात्रियों का गंभीर आरोप है कि,यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा तमाम दावा झूठा साबित हो रहा है. मुंह मांगी कीमत का टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में खड़े हैं लेकिन रिटर्न टिकट नसीब नहीं है. रेल मंत्रालय को गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्री ट्रेनें चलानी चाहिए जिससे लोगों को यात्रा में आसानी हो सके.
गौरतलब हो कि गर्मी के मौसम में खेती से जुड़े कार्यों सहित शादी समारोह व अन्य कार्यों की वजह से मुंबई, भिवंडी,कल्याण, ठाणे, शाहपुर, वाड़ा आदि क्षेत्रों में रहने वाले नौकरीपेशा व मजदूर परिवार के साथ मुलुक चले जाते हैं। आश्चर्यजनक है कि,मुंबई से जाने का टिकट तो यात्रियों को थक हार कर मिल जाता है बावजूद मुलुक से मुंबई आने का रिटर्न टिकट भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होता है.मुलुक से आने वाले तमाम लोगों को नजदीकी स्टेशनों पर एकाध हफ्ता रात से पूरे दिन तक लाइन लगाने के बाद भी तत्काल टिकट नसीब नहीं होता है।