Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

स्टर्लिंग जेनरेटर्स ने मोटियर्स बाउडौइन के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

  मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] स्टर्लिंग एंड विल्सन ग्रुप की कंपनी और तथा भारत में जेनसेट का निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक, स्टर्लिंग जेनरेटर प्राइवेट लिमिटेड (SGPL) ने आज बड़े गर्व के साथ मोटियर्स बाउडौइन के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जो फ्रांस में समुद्री जहाजों तथा बिजली उत्पादन के लिए डीजल एवं गैस इंजन का निर्माण करने वाली कंपनी है। उम्मीद है कि इस साझेदारी से सहायक बिजली उत्पादन की श्रेणी में दोनों कंपनियों का बड़े पैमाने पर विकास होगा।

           इस साझेदारी से दोनों कंपनियों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले डीजल एवं गैस इंजनों के डिजाइन और निर्माण की बाउडौइन की विरासत तथा स्टर्लिंग जेनरेटर के उत्सर्जन के नवीनतम मानदंडों के अनुरूप इंधन की बचत करने वाले एवं स्मार्ट तरीके से डिजाइन किए गए सहायक बिजली समाधानों का भरपूर लाभ मिलेगा।              श्री संजय जाधव, सीईओ, स्टर्लिंग जेनरेटर (प्रा.) लिमिटेड ने कहा, बाउडौइन ने पूरी दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज की है तथा उनकी विरासत एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाकई बेमिसाल है। इस लिहाज से इंजन पार्टनर के रूप में उन्हें अपने साथ शामिल करना हमारे लिए रणनीतिक रूप से फायदेमंद है। हमें पूरा यकीन है किइस उद्योग जगत की दूसरी कंपनियों की तुलना में हमारे प्रोडक्ट की टेक्नोलॉजी का कोई मुकाबला नहीं होगा। इस साझेदारी के बादसमझदार बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्टपर्यावरण के अनुकूलएवं बेहद किफायती उत्पाद उपलब्ध कराने के साथसाथ मरम्मत एवं कलपुर्जे के संबंध में पूरी सहायता प्रदान करने का हमारा संकल्प साकार होगा।

इस गठबंधन के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, श्री गुरुनाथ कुलकर्णी, वीपी इंडिया ऑपरेशंस, मोटियर्स बाउडौइन, ने कहा, भारत बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और इसी वजह से स्टर्लिंग जेनरेटर के साथ इस साझेदारी से हमें बेहद खुशी हो रही है। पूरी तरह से व्यवस्थित डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और अत्याधुनिक जेनसेट के निर्माण की सुविधा के साथयह साझेदारी हमारे लिए भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने का बिल्कुल सही मंच है। उन्होंने आगे कहा, “हमें पूरा यकीन है कि हम बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स

तथा जमीनी स्तर पर मजबूत सहायता के साथ अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगेसाथ ही हम उत्सर्जन के मानकों के अनुरूप अपने अगले पावर पैक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

रिपोर्ट के नतीजों के अनुसार, वर्ष 2022-2030 के दौरान भारत के प्रमुख पावर डीजल जेनसेट बाजार के आकार में 10.6% सीएजीआर से बढ़ोतरी का अनुमान है। लगातार हो रही आर्थिक प्रगति के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया पर जोर दिए जाने की वजह से भारत में बिजली की मांग में वृद्धि हो रही है। पूरी दुनिया में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में हुई असाधारण प्रगति ने बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति की मांग बढ़ा दी है।

संबंधित पोस्ट

लाखों रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का डेटा-चालित रूपान्तरण को गति प्रदान करने के लिए एक्सेंचर के साथ समन्वय

Aman Samachar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर न्यायालय ने लगाया 500 रुपये का जुर्माना, राष्ट्रीय स्वंसेवक मामला

Aman Samachar

यहूदियों के प्रार्थना स्थल में बम रखे होने की धमकी से शहर में सनसनी

Aman Samachar

व्यापारी संगठनों से चर्चा के बाद ही मनपा प्रशासन दुकानों के बारे में निर्णय ले – मनोहर डुंबरे

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म मलाल का दमदार फर्स्ट लुक हुआ जारी

Aman Samachar
error: Content is protected !!