Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

शिवा म्यूजिक सभी क्षेत्रीय भाषाओं सहित बॉलीवुड में भी करेगा विस्तार

रांची [ अमन न्यूज नेटवर्क ] शिवामधुर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत एक कंपनी हैं।शिवा म्यूजिक,शिवा म्यूजिक रीजनल, शिवा म्यूजिक हमर झारखंड, शिवा म्यूजिक आमार बांग्ला, शिवा म्यूजिक भोजपुरी मिस्टर सिनेफेस, शिवा म्यूजिक भक्ति, शिवा म्यूजिक हॉलीवुड और एसएस फिल्म्स सोनार बांग्ला एमएसएमई से शिवामधुर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की पंजीकृत इकाइयाँ हैं।
          शिवा म्यूजिक (पहले शिवा कैसेट्स के रूप में जाना जाता था) की स्थापना वर्ष 1983 में त्रिलोकी नाथ सुनेजा द्वारा की गई थी और बाद में वर्ष 1995 में  दीपक नाथ सहाय के साथ भागीदारी की। दुर्भाग्य से  त्रिलोकी नाथ सुनेजा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।वर्ष 2002 से कंपनी को तब अकेले दीपक नाथ सहाय ने चलाया था। तब तक शिवा कैसेट नागपुरी भाषा के कैसेट और सीडी का ही निर्माण करते थे। वर्ष 2014 में, यश राज सुनेजा ने कंपनी को संभाला और एक नए लोगो के साथ शिवा कैसेट्स शिवा म्यूजिक का नाम बदल दिया।वह इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और इंटरनेट पर लेकर आए। उन्होंने कई संगीत कंपनियों को संभाला और कई क्षेत्रीय भाषाओं जैसे भोजपुरी, खोरठा, बांग्ला, संथाली, हो मुंडा, संबलपुरी, ओडिया और अन्य में प्रवेश किया।
           प्रीति प्रिया वर्तमान में शिवामधुर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ हैं,जिन्होंने वर्ष 2019 में यश राज सुनेजा से शिवा म्यूजिक को संभाला और वर्ष 2020 में  यश राज सुनेजा, दीपक नाथ सहाय और प्रीति प्रिया के साथ इसे एक कॉर्पोरेट बनाया।कंपनी के प्रमुख शेयरधारक वर्तमान में कंपनी का स्वामित्व और संचालन प्रीति प्रिया के पास है।अब स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ सुनेजा की पत्नी श्रीला सुनेजा भी कंपनी के साथ जुड़ने जा रहीं हैं।श्रीला सुनेजा ने यश स्टूडियो का स्वामित्व और अधिकार शिवामधुर डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया हैं और अब वह कंपनी की शेयरधारक व निदेशक हैं।शिवा म्यूजिक एक दिन भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाओं और बॉलीवुड में भी विस्तार करना चाहता हैं।

संबंधित पोस्ट

मानसून में सडकों पर खड्डे हुए तो संबंधित अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई – मनपा आयुक्त

Aman Samachar

भारत में जॉन डियर की 25 सालों की सफलता, इसकी टेक्नोलॉजी और समाज पर इसके प्रभाव से ही हुई संभव

Aman Samachar

बजट की घोषणा से पहले एक्सपीरियन इंडिया की अपेक्षाएँ

Aman Samachar

मनपा ने 800 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला 

Aman Samachar

दो एम्बुलेंस का विधायक संजय केलकर ने किया लोकार्पण 

Aman Samachar

सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट ने 315 गरीब छात्रों को 3 -3  माह की फीस उपलब्ध कराया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!