भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजनोली बायपास पुल के नीचे संदेहास्पद अवस्था में घूम रहे युवक के पास से देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया है. कोनगांव पुलिस ने भारतीय हथियार कायदा कलम 3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट -2 के पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पडघा के साहागांव निवासी धनंजय निवृत्ती बागुल (25) देशी बंदूक व कारतूस के साथ राजनोली उड़ान पुल के नीचे आने वाला है.क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों ने जाल बिछाकर युवक को दबोच कर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस कुल कीमत 35 हजार 600 रूपये का मुद्देमाल बरामद हुआ. पुलिस को आशंका है कि हथियार लेकर घूम रहा युवक कुछ वारदात किए जाने की फिराक में था.मामले की जांच क्राइम ब्रांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे हैं.